
सीएम फडणवीस के साथ मुंबई के डब्बावाले (सौजन्य-सोशल मीडिया)
Mumbai Dabbawala support Devendra Fadnavis: मुंबई के डब्बावालों ने बीएमसी चुनाव से पहले बड़ा राजनीतिक संकेत दिया है। मुंबई डब्बावाला एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को समर्थन देने का ऐलान किया है। लंबे समय तक उद्धव ठाकरे के साथ खड़े रहने वाले डब्बावालों का यह फैसला सियासी हलकों में चर्चा का विषय बन गया है।
डब्बावाला एसोसिएशन का कहना है कि उद्धव ठाकरे के कार्यकाल के दौरान उन्हें कई आश्वासन दिए गए थे, लेकिन वे जमीन पर पूरे नहीं हो सके। वहीं, मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने डब्बावालों से जुड़े अहम मुद्दों पर ठोस कदम उठाए। सरकार ने डब्बावाला भवन के निर्माण के लिए 5 करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता को मंजूरी दी, साथ ही डब्बावालों की लंबे समय से चली आ रही आवास समस्या के समाधान की दिशा में कदम बढ़ाए गए हैं। घरों के निर्माण का काम भी शुरू हो चुका है।
मुंबई डब्बावाला एसोसिएशन के प्रतिनिधि सुभाष तालेकर ने कहा कि पिछले करीब 135 वर्षों में यह पहली बार है जब किसी सरकार ने डब्बावालों को आवास उपलब्ध कराने का फैसला लिया है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री फडणवीस ने न केवल इस प्रस्ताव को मंजूरी दी, बल्कि डब्बावालों की कई पुरानी समस्याओं के समाधान के लिए व्यक्तिगत स्तर पर भी प्रयास किए। इसी वजह से एसोसिएशन ने आगामी बीएमसी चुनाव में मुख्यमंत्री के समर्थन में खड़े होने का निर्णय लिया है।
यह भी पढ़ें – ‘देवदूत’ कहे जाने वाले न्यूरो सर्जन डॉ. पाखमोडे का निधन, CM फडणवीस और नितिन गडकरी ने जताया शोक
मुंबई की पहचान बन चुका डब्बावाला नेटवर्क करीब 135 साल पुराना है। इसकी शुरुआत वर्ष 1890 में महादु हावजी बचे ने की थी। तब यह सेवा करीब 100 ग्राहकों तक सीमित थी, लेकिन आज यह मुंबई की जीवनशैली का अभिन्न हिस्सा बन चुकी है। साइकिल और लोकल ट्रेनों के सहारे चलने वाला यह तंत्र पूरी तरह मानवीय श्रम और सटीक कोडिंग सिस्टम पर आधारित है, जो हर दिन हजारों लोगों तक समय पर घर का ताजा भोजन पहुंचाता है।






