
वायरल वीडियो के स्क्रीनशॉट। (सोर्स - सोशल मीडिया)
Viral Video Mumbai : जहां लोग नए साल का जश्न घरों, पार्टियों और सड़कों पर मना रहे थे, वहीं इंडियन रेलवे ने प्लेटफॉर्म पर मौजूद यात्रियों को बिल्कुल अलग अंदाज में नए साल की शुभकामनाएं दीं।
मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (CSMT) स्टेशन पर जैसे ही घड़ी ने रात के 12.00 बजे, प्लेटफॉर्म पर खड़ी सभी ट्रेनों के हॉर्न एक साथ बजने लगे। ट्रेन से उतर रहे और अपनी ट्रेन का इंतजार कर रहे यात्रियों के लिए यह पल बेहद खास और यादगार बन गया।
इस अनोखे नजारे को देखकर प्लेटफॉर्म पर मौजूद लोग खुशी से झूम उठे। कई यात्रियों ने तालियां बजाईं, तो कई ने “हैप्पी न्यू ईयर” कहते हुए इस पल को अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि ट्रेनें लाइन से खड़ी हैं और ठीक 11 बजकर 59 मिनट पर लोग पहले से कैमरा ऑन करके इंतजार कर रहे हैं। जैसे ही 12 बजते हैं, ट्रेनों के हॉर्न गूंज उठते हैं और पूरा प्लेटफॉर्म उत्सव के माहौल में बदल जाता है।
ये खबर भी पढ़ें : Blinkit डिलीवरी बॉय की पिटाई के Video से मची सनसनी, नागपुर में नए साल के एक रात पहले आखिर क्या हुआ?
Instagram पर @mumbaiheritage और @chalo_chalte_mumbai जैसे पेजों ने इस वीडियो को शेयर करते हुए बताया कि यह मुंबई की एक पुरानी और खास परंपरा है। हर साल नए साल के स्वागत में CSMT स्टेशन और कई रेल कार-शेड्स में आधी रात को सभी ट्रेनें एक साथ हॉर्न बजाती हैं। यह परंपरा मुंबईकरों के लिए एक नई शुरुआत और सकारात्मक ऊर्जा का प्रतीक मानी जाती है।
वीडियो पर यूजर्स लगातार रिएक्शन दे रहे हैं। कोई इसे “मुंबई स्पेशल न्यू ईयर सेलिब्रेशन” बता रहा है, तो कोई कह रहा है कि यह परंपरा देश के दूसरे रेलवे स्टेशनों पर भी शुरू होनी चाहिए। लोगों के चेहरों पर दिखती खुशी और उत्साह इस बात का सबूत है कि इंडियन रेलवे का यह अंदाज लोगों के दिल को छू गया।






