परिवहन मंत्री प्रताप सरनाइक
Meera road News: मीरारोड के हाटकेश क्षेत्र में 14 मंजिला, 377 बेड वाला अत्याधुनिक मल्टीस्पेशलिस्ट अस्पताल बनने जा रहा है। इस महत्वाकांक्षी प्रकल्प की घोषणा सोमवार को राज्य के परिवहन मंत्री एवं धाराशिव जिले के पालकमंत्री प्रताप इंदिराबाई बाबूराव सरनाईक ने की। उन्होंने बताया कि इस अस्पताल के निर्माण पर महानगरपालिका का एक भी रुपया खर्च नहीं होगा। संपूर्ण खर्च सरकार वहन करेगी। यह अस्पताल ठाणे और एमएमआर क्षेत्र का पहला मल्टीस्पेशलिस्ट अस्पताल होगा।
अस्पताल में 300 सामान्य बिस्तर, 55 आईसीयू बिस्तर, 12 आपातकालीन बिस्तर, डॉक्टरों व नर्सों के लिए आवास, पैरामेडिकल कॉलेज की सुविधा उपलब्ध होगी। टीडीआर के माध्यम से करीब 3.30 लाख वर्ग फुट क्षेत्रफल में फैले इस अस्पताल का निर्माण आगामी 3 वर्षों में पूरा होने की उम्मीद है। अस्पताल के लिए आवश्यक चिकित्सा उपकरणों की व्यवस्था भी सरकार द्वारा की जाएगी।
मंत्री सरनाईक ने कहा कि उनके निर्वाचन क्षेत्र में अच्छी स्वास्थ्य सुविधाएँ उपलब्ध कराना उनकी जिम्मेदारी है। अब मनपा की जिम्मेदारी है कि इस अत्याधुनिक अस्पताल की सुविधाएँ नागरिकों तक प्रभावी ढंग से पहुँचाए। उन्होंने आयुक्त को मनपा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले अन्य अस्पतालों की स्थिति का भी तत्काल दौरा कर उपाययोजना करने के निर्देश दिए। सरकार के इस निर्णय से मीरा-भाईंदर और आसपास के नागरिकों को उच्चस्तरीय स्वास्थ्य सेवाएँ उपलब्ध होने का मार्ग प्रशस्त हुआ है।
ये भी पढ़े: एनडीए का बड़ा ऐलान! शिवसेना सांसद श्रीकांत शिंदे को मिला उपराष्ट्रपति चुनाव में खास रोल
राज्य के परिवहन मंत्री एवं धाराशिव जिले के पालकमंत्री प्रताप सरनाईक ने कहा- “हम सरकार के माध्यम से मीरा-भाईंदर महानगरपालिका को सशक्त बनाने के लिए इस नए अस्पताल के माध्यम से यह महान अवसर प्रदान कर रहे हैं। मुझे विश्वास है कि महानगरपालिका उचित योजना और जिम्मेदारीपूर्ण कार्य के माध्यम से नागरिकों को उत्कृष्ट स्वास्थ्य सुविधाएँ प्रदान करेगी”