ठाणे में अवैध शराब बरामद (pic credit; social media)
Liquor Racket busted in Thane: महाराष्ट्र राज्य आबकारी विभाग ने ठाणे जिले में शराब माफियाओं पर बड़ी कार्रवाई की है। विभाग ने मुंबई-पनवेल रोड पर चेकिंग के दौरान एक ट्रक से 1.96 करोड़ रुपये की भारत में निर्मित विदेशी शराब (IMFL) जब्त की है। इस कार्रवाई में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
राज्य आबकारी विभाग के कोंकण डिवीजन के एक उड़न दस्ते ने राजस्थान नंबर प्लेट वाले ट्रक को रोककर तलाशी ली। जांच में सामने आया कि ट्रक में अवैध रूप से शराब की बड़ी खेप छुपाकर लाई जा रही थी।
संभागीय उपायुक्त प्रदीप पवार ने जानकारी दी कि ट्रक से 1,560 बॉक्स जब्त किए गए, जिनमें विभिन्न ब्रांड की व्हिस्की भरी हुई थी। इस शराब की कीमत बाजार में करीब 1.96 करोड़ रुपये आंकी गई है।
इस मामले में ट्रक ड्राइवर समेत दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है ताकि पता लगाया जा सके कि शराब की इतनी बड़ी खेप कहां पहुंचाई जानी थी और इसके पीछे कौन-कौन से नेटवर्क शामिल हैं।
प्रारंभिक जांच में खुलासा हुआ है कि शराब राजस्थान से अवैध रूप से मुंबई लाने की कोशिश की जा रही थी। बताया जा रहा है कि यह शराब महाराष्ट्र के अलग-अलग हिस्सों में खपाई जानी थी। आबकारी विभाग ने साफ किया है कि अवैध शराब तस्करी करने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। इस तरह की कार्रवाइयों से शराब माफियाओं में खौफ फैलना तय है।