अमरावती जिला के पालकमंत्री चंद्रशेखर बावनकुले (सौ. सोशल मीडिया )
Amravati News In Hindi: अमरावती जिले के पालकमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता चंद्रशेखर बावनकुले ने राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे पर जोरदार हमला बोलते हुए कहा कि मुख्यमंत्री रहते हुए उन्होंने ढाई साल में कभी भी दौरे नहीं किए और अब जब वे विपक्ष में हैं, तो किसानों के नाम पर दौरे कर रहे हैं।
उन्हें शुभकामनाएं, लेकिन सरकार उनके सुझावों पर जरूर विचार करेगी। उद्धव ठाकरे द्वारा किसानों को 50 हजार की सहायता देने की मांग पर बावनकुले ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहे वे स्थानीय पोटे कॉलेज में शिक्षक मतदार संघ की सभा को संबोधित करने पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि यह लोग खेत के बांध पर जाकर झूठ बोलते हैं। जब भी राज्य में संकट आया है, भाजपा सरकार ने हमेशा किसानों की मदद की है।
उलट शिवसेना-कांग्रेस की सरकार ने केवल धोखा ही दिया। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष रवींद्र चव्हाण के काफिले पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा सोयाबीन फेंके जाने की घटना पर भी बावनकुले ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि अगर किसानों की मांगों को लेकर ज्ञापन देना था, तो मुझे बुलाते, मैं खुद आता। लेकिन गाड़ी रोकना और हमला करना अस्वीकार्य है। अगर आगे भी ऐसा हुआ, तो ‘जैसे को तैसा’ जवाब मिलेगा।
पुलिस को भी जवाब देना चाहिए कि इतनी सुरक्षा के बावजूद यह घटना कैसे हुई। कृषि और आईटी विभाग मिलकर समाधान निकाल रहे हैं। भाजपा विधायक गोपीचंद पडलकर द्वारा जयंत पाटील के खिलाफ दिए गए विवादित बयान पर भी बावनकुले ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ऐसे व्यक्तिगत बयान अनुचित हैं। राजनीतिक मतभेद हो सकते हैं, लेकिन निजी नहीं। मैंने पडलकर को समझाया है, उम्मीद है आगे ऐसा नहीं होगा।
ये भी पढ़ें :- Amravati में धुआंधार बारिश से जनजीवन ठप, आसमानी बिजली से किसान की मौत
बावनकुले ने बताया कि मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे इन दिनों दिल्ली दौरे पर हैं, जहां वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात कर राज्य के लिए विशेष सहायता की मांग करेंगे। जिन किसानों की ई-केवायसी पूरी नहीं है लेकिन नाम पंचनामे (सर्वे) में है, उन्हें भी सहायता मिलेगी। कोई भी पात्र किसान सहायता से वंचित नहीं रहेगा।