
कल्याण: संपत्ति कर (Property Tax ) कल्याण-डोंबिवली महानगरपालिका (KDMC) की आय का मुख्य स्रोत है। कोरोना महामारी ( Corona Pandemic) के दौरान 75 प्रतिशत ब्याज माफी की अभय योजना को दो महीने के लिए लागू किया गया था, लेकिन इस साल अभय योजना (Abhay Yojana) को लागू नहीं करने का फैसला किया गया क्योंकि ब्याज माफी की अभय योजना को हर साल लागू करना नियमित करदाताओं (Taxpayers) के लिए अनुचित है।
2022-23 में संपत्ति कर के लिए बजट आधार अनुमान 375 करोड़ रुपए तय किया गया था। 31 मार्च तक कर संग्रहण के अंतिम दिन 19.78 करोड़ रुपए का रिकॉर्ड संग्रह किया गया। जो पिछले वर्ष के अंत के दिन का सर्वाधिक संग्रह है।
कल्याण-डोंबिवली महानगरपालिका कमिश्नर डॉ. भाऊसाहेब डांगडे, अपर आयुक्त मंगेश चितले, कर विभाग के उपायुक्त विनय कुलकर्णी, सहायक आयुक्त प्रदीप विशे के साथ ही सभी मंडलों के सहायक आयुक्त, कर अधीक्षक, कर विभाग के सभी कर्मचारियों के अथक प्रयास से मार्च 2023 के अंत में अभय योजना नहीं होने के बावजूद संपत्ति कर की राशि 375.53 करोड़ रुपए की रिकॉर्ड रिकवरी हासिल की है। वित्तीय वर्ष 2023-24 में भी करदाताओं से अपील की गई है कि वे इस वर्ष के प्रारंभ से ही ऑनलाइन सुविधा के माध्यम से कर भुगतान कर कल्याण-डोंबिवली महानगरपालिका का सहयोग करते रहे।






