
देश में फिर फैली ‘चोटी कटवा चुड़ैल’ की दहशत
Choti Katwa Chudail Movie: ओम शिवाय फिल्म्स के बैनर तले बनी बहुप्रतीक्षित हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘सिहरन’ 12 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म ने दर्शकों के बीच उत्सुकता और डर दोनों पैदा कर दिए हैं। फिल्म की टैगलाइन चोटी कटवा चुड़ैल अब सिनेमा हॉल में आ रही है, जो पहले ही सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन चुकी है।
हॉरर, हास्य और सस्पेंस का अनोखा मिश्रण पेश करती ‘सिहरन’, उन रहस्यमयी ‘चोटी कटवा’ घटनाओं से प्रेरित है, जिन्होंने कुछ साल पहले देशभर में दहशत फैला दी थी। निर्देशक मनीष कुमार वर्मा का कहना है कि यह फिल्म सिर्फ डराने के लिए नहीं, बल्कि एक मजबूत सामाजिक संदेश देने के लिए बनाई गई है। फिल्म महिलाओं के शोषण, अंधविश्वास और सामाजिक भेदभाव जैसे गंभीर मुद्दों को उजागर करते हुए समानता, गरिमा और जागरूकता पर जोर देती है।
फिल्म के निर्माता हरि नारायण चौरसिया ने बताया कि ‘सिहरन’ की एक खास बात इसमें पान की खेती और उससे जुड़े उद्योग का यथार्थवादी और दुर्लभ चित्रण है। उन्होंने कहा कि फिल्मों में अक्सर पान खाते हुए लोग दिखते हैं, लेकिन पहली बार पान की खेती और उससे जुड़े किसानों के संघर्ष को इतने विस्तार से दिखाया गया है। यह फिल्म ग्रामीण स्तर पर हो रहे शोषण की सच्चाई भी सामने लाती है।
फिल्म की शूटिंग मध्य प्रदेश के छतरपुर और सतना जैसे सांस्कृतिक और प्राकृतिक रूप से समृद्ध इलाकों में की गई है, जो फिल्म के माहौल को और अधिक रहस्यमयी बनाते हैं। फिल्म में आराधना सचान और अभिषेक शर्मा मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे। उनके साथ जितेंद्र सिंह, मधु श्री, सत्यम शुक्ला (विलेन के रूप में), केएल रंधावा, विजय मानवकर और नीरज सिंह राजपूत जैसे कलाकार अहम किरदार निभाते दिखेंगे। वहीं हास्य का तड़का लगाने के लिए मुश्ताक खान, जूनियर महमूद और अतुल वत्सल जैसे अनुभवी कलाकार भी फिल्म का हिस्सा हैं।
ये भी पढ़ें- क्या सलमान खान अमाल मलिक को करते थे फेवर? सिंगर ने तोड़ी चुप्पी, बताई पूरी सच्चाई
हरि नारायण चौरसिया और आभा चौरसिया द्वारा निर्मित यह फिल्म एक साफ-सुथरी पारिवारिक हॉरर-कॉमेडी के रूप में पेश की जा रही है। फिल्म का पैन-इंडिया वितरण पिकल एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड कर रही है। कंपनी के मालिक समीर दीक्षित और ऋषिकेश भिरांगी ने ‘सिहरन’ को एक अनोखा और प्रभावशाली सिनेमाई अनुभव बताया है।






