रिसेप्शनिस्ट से मारपीट का पूरा वीडियो (सौजन्य-एक्स)
Attack on Receptionist Full Video: ठाणे के कल्याण में एक निजी अस्पताल की रिसेप्शनिस्ट से हुई मारपीट मामले को लेकर एक बड़ा खुलासा हुआ है। निजी अस्पताल की रिसेप्शनिस्ट से हुई मारपीट का वीडियो सोमवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इसके वायरल होते ही मारपीट करने वाले युवक गोकुल झा को गिरफ्तार और उसके साथ मौजूद महिला व भाई को पुलिस ने हिरासत में ले लिया था।
अब इस मामले में एक नया मोड़ देखने को मिल सकता है। दरअसल, इस घटना का पूरा सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। इस फुटेज को देख कर कोई भी दंग रह जाएगा। अब तक सामने आए वीडियो में केवल एक बाजू दिखाई दे रही थी, लेकिन पूरे वीडियो में मामले की असली बात सामने आ गई है।
कल्याण में रिसेप्शनिस्ट पर हुए हमले के पूरे वीडियो में साफ दिख रहा है कि गोकुल झा ने पहले किसी बात को लेकर रिसेप्शनिस्ट के टेबल को लात मारी। इससे रिसेप्शनिस्ट ने गुस्से में आकर टेबल पर रखे कागज को फेंका और बाहर आकर गोकुल के साथ आई महिला के साथ बदतमीजी कर उसे थप्पड़ मार दिया। जैसे ही रिसेप्शनिस्ट ने महिला को थप्पड़ मारा, उसके बाद गोकुल झा ने उसकी पिटाई कर दी।
Half-baked headline:
A receptionist girl beaten up by a Guy in Kalyan MH.Real uncut footage:
She slapped a family member first.Half-cut video👇 Extended footage👇 pic.twitter.com/jHfw5JmMbv
— ShoneeKapoor (@ShoneeKapoor) July 23, 2025
इस पूरे वीडियो ने सभी को हैरान कर दिया है। साथ ही मामले की पूरी सच्चाई को उजागर भी किया है। इस नए वीडियो के आने के बाद अब पुलिस इस पर क्या एक्शन लेती है, ये देखना दिलचस्प होगा।
यह भी पढ़ें – हॉस्पिटल रिसेप्शनिस्ट से मारपीट का आरोपी गिरफ्तार, सख्त कार्रवाई की मांग
इस नए वीडियो को लेकर शिवसेना नेता संजय निरुपम ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। संजय निरुपम ने अपने सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट किया है। संजय निरुपम ने लिखा, समाज में हिंसक प्रवृत्ति बहुत बढ़ गई है। हर तरफ़। हर वर्ग में। किसी जाति विशेष और भाषा विशेष के लोगों पर एक तरफा आरोप लगाना समस्या से मुंह मोड़ने जैसा है। इससे यह सामाजिक कुप्रवृति और तेज़ी से फैलेगी।”
संजय निरुपम ने आगे लिखा, “लोग राजनीति करने से पहले जाति-भाषा के आग्रहों से ऊपर उठकर अपनी सामाजिक ज़िम्मेदारी का भी अहसास करें। वरना हम आदिम युग में चले जाएंगे। कल्याण की घटना का पूरा वीडियो ये है।”