कांग्रेस नेता शंकर आहूजा
उल्हासनगर. ठाणे के उल्हासनगर में अवैध लॉटरी का कारोबार लंबे अर्से से फल फूल रहा है। बीच में कभी कभार पुलिस कार्रवाई तो करती है लेकिन पुख्ता कार्रवाई की जरूरत महसूस की जा रही है। इस धंदे से युवा पीढ़ी बर्बाद हो रही है। बताया जा रहा है कि इस अवैध कारोबार में अंडरवर्ल्ड का पैसा लगा हुआ है और अंडरवर्ल्ड के गैंगस्टर अब फोन करके खुले तौर पर लोगों को धमका भी रहे हैं।
उल्हासनगर के विधायक कुमार आयलानी, महाराष्ट्र राज्य सिंधी साहित्य अकादमी के कार्याध्यक्ष महेश सुखरमानी व अंबरनाथ के विधायक डॉ. बालाजी किणीकर महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और गृहमंत्री देवेंद्र फडणवीस से इस इस अवैध कारोबार को बंद कराने की मांग कर चुके हैं। दोनों विधायकों ने इस मुद्दे को विधानसभा में भी उठाया था, बावजूद इसके यह कारोबार जारी है।
लॉटरी के अवैध कारोबार से जुड़े लोगों को शक है कि उनकी शिकायत उल्हासनगर शहर कांग्रेस सेवा दल के अध्यक्ष शंकर आहूजा ने की है। इसी से गुस्साए अंडरवर्ल्ड के गुर्गे ने अंतरराष्ट्रीय कॉल से पहले आहूजा के बेटे अमित आहूजा को उनके पिताजी को जान से मारने की धमकी दी। कॉल पर धमकी देने वाले शख्स ने अमित से कहा, “हमने राकेश शेट्टी का गेम किया था। अपने बाप को बोल दे कि हमारे रास्ते में नहीं आए नहीं तो उसको भी रास्ते से हटा देंगे और राकेश शेट्टी जैसा हाल करेंगे।”
धमकी भरे फोन कॉल आने के बाद अमित आहूजा ने अंबरनाथ पूर्व की शिवाजी नगर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई। कांग्रेस सेवा दल के अध्यक्ष शंकर आहूजा को भी इसी तरह का फोन कॉल आया। उन्होंने ठाणे जिला पुलिस आयुक्त, कल्याण प्रादेशिक अतिरिक्त आयुक्त, परिमंडल चार पुलिस उपायुक्त से लिखित रूप से शिकायत की है। आहूजा की शिकायत पर विठ्ठलवाडी पुलिस ने एनसी दर्ज की है।
शनिवार की शाम स्थानीय नेहरू चौक स्थित कांग्रेस के नेहरू भवन में पत्रकारों से अंडरवर्ल्ड से मिली धमकी के संदर्भ में शंकर आहूजा ने बातचीत करते हुए कहा कि मैंने किसी की भी शिकायत नहीं की है। फिर भी उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई है। आहूजा ने पुलिस से धमकी देने वालों को पकड़ने की मांग की है।