
ट्रेन (सोर्स: सोशल मीडिया)
Mumbai To UP-Bihar Train Demand : मुंबई और आसपास के क्षेत्रों से उत्तर प्रदेश व बिहार की ओर जाने वाले लाखों यात्रियों की कठिनाइयों को देखते हुए मुंबई के पूर्व उप-महापौर एवं महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमिटी के उपाध्यक्ष राजेश शर्मा ने केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र लिखकर ट्रेनों की संख्या तत्काल बढ़ाने की अपील की है।
कांग्रेस नेता राजेश शर्मा ने रेल मंत्री को लिखे पत्र में मौजूदा रेल सेवाओं को यात्रियों की संख्या के अनुपात में अपर्याप्त बताते हुए यात्रियों को होनेवाली परेशानियों की ओर रेल मंत्री का ध्यान आकर्षित करने का प्रयास किया है। कांग्रेस नेता राजेश शर्मा ने रेल मंत्री से मानवीय आधार पर रेल मंत्रालय से चार प्रमुख सुझावों पर विचार करने का अनुरोध किया है।
पहला सुझाव: मौजूदा लोकप्रिय ट्रेनों जैसे महानगरी एक्सप्रेस, गोदान एक्सप्रेस, साकेत एक्सप्रेस आदि के प्रस्थान के 30 मिनट के भीतर 35 ‘क्लोन ट्रेनें’ चलाई जाएं। उनका तर्क है कि वर्तमान में चलने वाली ट्रेनें भारी मांग को पूरा करने में अक्षम हैं।
दूसरा सुझाव: गर्मी की छुट्टियों के दौरान चलने वाली विशेष ट्रेनों की संख्या को फिर से 700 तक बहाल किया जाए। शर्मा के अनुसार, पिछले पांच वर्षों में इन विशेष ट्रेनों की संख्या घटकर लगभग 350 रह गई है, जबकि पहले लगभग 700 ट्रेनें चलती थीं। यात्री भार को देखते हुए इस संख्या को पुनः बढ़ाना जरूरी है।
तीसरा सुझाव: ग्रीष्मकालीन अवकाश की चरम अवधि के दौरान इन ट्रेनों में अधिक सामान्य डिब्बे जोड़े जाएं ताकि आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के यात्री सुरक्षित और आरामदायक यात्रा कर सकें।
यह भी पढ़ें:- महाराष्ट्र निकाय चुनाव: मतदाता सूची जारी होने की तारीखें बदलीं, 29 निगमों के लिए नए शेड्यूल का ऐलान
चौथा सुझाव: वाराणसी मार्ग पर दुरंतो और वंदे भारत जैसी तेज व आरामदायक ट्रेन सेवाएं शुरू करने का है। इससे यात्रा की सुविधा, गति और सुख-सुविधा में उल्लेखनीय सुधार होगा
इस पत्र की प्रतिलिपि केंद्रीय रेल राज्य मंत्री वी सोमन्ना एवं रवनीत सिंह, केंद्रीय रेल के महाप्रबंधक, संसदीय रेल समिति के सदस्य तारिक अनवर व मुकुल वासनिक, सांसद वर्षा गायकवाड़ एवं इमरान प्रतापगढ़ी तथा शिवसेना एनडीए गठबंधन के मुख्य राष्ट्रीय समन्वयक डॉ. अभिषेक वर्मा को भी भेजी गई है। राजेश शर्मा ने आशा व्यक्त की है कि इन सुझावों पर शीघ्र कार्रवाई लाखों यात्रियों, जो अपने गृहनगर पहुंचने के लिए रेलवे प्रणाली पर निर्भर हैं, को बड़ी राहत प्रदान करेगी।






