भिवंडी में ने बुजुर्ग महिला से लूट (pic credit; social media)
Bhiwandi Chain Snatcher: भिवंडी में नवरात्रि का त्योहार पूरे जोश के साथ मनाया जा रहा है लेकिन इसी भीड़ और रौनक के बीच चोर भी सक्रिय हो गए हैं। शहर में महिलाओं को निशाना बनाने वाले बदमाशों की हरकतों से लोग दहशत में हैं। रविवार रात एक बुजुर्ग महिला से सोने की चेन छीनकर भागे चोर ने इलाके में सनसनी फैला दी।
जानकारी के मुताबिक, घटना कल्याण नाका स्थित वर्षा अपार्टमेंट की है। रात करीब 10 बजे 60 वर्षीय ललिता नारायण देवाडिगा अपने घर लौट रही थीं। जैसे ही वे अपार्टमेंट के गेट के पास पहुंचीं, अचानक एक युवक दोपहिया वाहन से वहां आया और झपट्टा मारकर उनके गले से ढाई तोले की सोने की चेन छीन ली। महिला कुछ समझ पातीं, इससे पहले ही बदमाश फरार हो गया।
घटना से घबराई ललिता देवी तुरंत मदद के लिए चिल्लाईं, लेकिन तब तक चोर अंधेरे में गाड़ी दौड़ाकर निकल चुका था। पीड़िता ने हिम्मत जुटाकर भिवंडी शहर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई। शिकायत के आधार पर पुलिस ने अज्ञात दोपहिया वाहन सवार चोर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और सीसीटीवी फुटेज खंगालने का काम शुरू कर दिया है।
इसे भी पढ़ें- बुजुर्ग महिला से चाकू की नोक पर 3.5 लाख की लूट, मलाड से आरोपी गिरफ्तार
स्थानीय लोगों का कहना है कि त्योहार के दिनों में ऐसे चेन स्नैचिंग के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। पुलिस गश्त के दावों के बावजूद महिलाएं असुरक्षित महसूस कर रही हैं। मोहल्ले की कई महिलाओं ने घटना के बाद नाराजगी जताई और मांग की कि त्योहार के दौरान पुलिस पेट्रोलिंग बढ़ाई जाए ताकि ऐसी घटनाओं पर रोक लग सके।
फिलहाल पुलिस टीम आसपास के इलाकों की नाकेबंदी कर चोर को पकड़ने की कोशिश कर रही है। लेकिन बड़ा सवाल यही है कि क्या नवरात्रि की भीड़भाड़ का फायदा उठाकर बदमाशों का हौसला इतना बुलंद हो गया है कि वे सीधे महिलाओं को निशाना बना रहे हैं?