सर्राफा व्यापारी से लूट (pic credit; social media)
Robbery From Bullion Trader: नवी मुंबई के पनवेल में एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। नकली पुलिस बनकर बदमाशों ने सर्राफा व्यापारी को फिल्मी अंदाज में लूट लिया। वारदात करंजडे रेलवे फाटक के पास बीती रात हुई, जब व्यापारी और उसके साथी मुंबई के झवेरी बाजार से सोना खरीदकर लौट रहे थे।
अशापुरा गोल्ड बुलियन के व्यापारी विराज शिरकंडे अपने तीन साथियों के साथ ब्रेज़ा कार में पनवेल लौट रहे थे। तभी चॉकलेट रंग की अर्टिगा कार ने उनकी गाड़ी को रोका। कार से तीन-चार युवक उतरे और पुलिस की वर्दी पहनकर सीधे उनकी गाड़ी की ओर बढ़े। आरोपियों ने खुद को पुलिस बताकर शिरकंडे और उनके साथियों को कार से बाहर निकाला। इतना ही नहीं, लाठियों से उनकी पिटाई भी की गई।
लुटेरों ने व्यापारी की कार से 10 लाख रुपये नकद, 200 ग्राम सोना (करीब 23.40 लाख रुपये), महंगे मोबाइल फोन, घड़ियां और बैग जबरन छीन लिए। कुल मिलाकर करीब 34 लाख रुपये का माल लूटा गया। घटना के बाद व्यापारी और उसके साथी स्थानीय लोगों की मदद से पैदल ही अपने अन्य परिचितों के पास पहुंचे और फिर पनवेल शहर पुलिस स्टेशन जाकर शिकायत दर्ज कराई।
इसे भी पढ़ें- बुजुर्ग महिला से चाकू की नोक पर 3.5 लाख की लूट, मलाड से आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने तुरंत एक्शन लेते हुए इस गिरोह के खिलाफ डकैती, अपहरण, मारपीट और धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है। शुरुआती जांच में सामने आया है कि लुटेरे पहले से व्यापारी की हर गतिविधि पर नजर रख रहे थे और पूरी योजना बनाकर वारदात को अंजाम दिया।
इस सनसनीखेज घटना से इलाके के व्यापारियों में दहशत का माहौल है। फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है और अलग-अलग टीमों को लगाया गया है।
पुलिस भी मान रही है कि इतनी बड़ी लूट बिना रेकी के संभव नहीं है। अब देखना होगा कि नकली पुलिस बनकर लूटपाट करने वाले ये असली अपराधी कब पुलिस के हत्थे चढ़ते हैं।