पुलिस गिरफ्त में ठगी का आरोपी
ठाणे: कल्याण में एक युवती से मैट्रोमोनियल ऐप पर धोखाधड़ी की घटना सामने आई है, एक युवक ने इंजीनियर युवती से पहचान बढ़ाकर और शादी का प्रलोभन देकर करीब 60 लाख रुपए ऐंठ लिए, खड़कपाड़ा थाने की पुलिस ने एक युवती से धोखाधड़ी करने वाले कुणाल पाटिल नामक युवक को गिरफ्तार कर लिया हैं। कुणाल के खिलाफ इससे पहले नासिक में भी ऐसा ही करने का मामला दर्ज किया गया था, चौंकाने वाली बात यह है कि युवती वास्तव में उससे कभी नहीं मिली, वे सिर्फ ऑनलाइन माध्यम से संपर्क में थे।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कल्याण पश्चिम के खड़कपाड़ा इलाके में एक हाई प्रोफाइल सोसायटी में एक युवती रहती है। वह एक प्राइवेट कंपनी में काम करती है। कुछ महीने पहले इस युवती की मुलाकात मैट्रोमियल ऐप के जरिए कुणाल पाटिल नाम के युवक से हुई। दोनों ऑनलाइन एक दूसरे के संपर्क में थे। इसके बाद कुणाल ने युवती को शादी का प्रलोभन दिया और नजदीकियां बढ़ा लीं।
यह भी पढ़ें:- वेश बदलने के आरोप पर अजित पवार का करारा प्रहार, बोले- अगर साबित हो गया तो राजनीति छोड़ दूंगा
लड़की को विश्वास में लेने के बाद कुणाल ने कुछ कारण बताकर उससे पैसे की मांग की, युवती ने यह सोच कर कि उसकी शादी होने वाली है, उसने जितने पैसे मांगे उतने पैसे दे दिए। इसके लिए उन्होंने लोन भी लिया था। कुणाल ने उसे आश्वासन दिया था कि वह ऋण राशि की किश्तें चुका देगा, लेकिन कुछ दिन बाद उसने लोन की किस्त नहीं चुकाई। युवती ने उससे सवाल किया कि भुगतान कब किया जाएगा? लेकिन उसने कारण बताकर पैसे देने से इनकार कर दिया।
युवती को एहसास हुआ कि कुणाल उसे धोखा दे रहा है, कुणाल ने उससे करीब 60 लाख रुपए ऐंठ लिए थे, आखिरकार युवती द्वारा खडकपाड़ा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया और पुलिस की टीम आरोपी की तलाश में कई जगहों पर गई। अंततः आरोपी को जलगांव जिले के पचोरा से गिरफ्तार कर लिया गया। कुणाल के खिलाफ नासिक में भी ऐसा ही मामला दर्ज किया गया है। पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि कुणाल ने और कितनी युवतियों को शादी का झांसा दिया और ठगी की हैं।