
संसद में बोलते हुए सुप्रिया सुले (सोर्स: IANS)
Supriya Sule On EVM-VVPAT: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार गुट) की वरिष्ठ नेता और सांसद सुप्रिया सुले ने इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) को लेकर अपना स्पष्ट रुख सामने रखा है। उन्होंने कहा कि वह ईवीएम या वीवीपैट प्रणाली पर कोई सवाल नहीं उठाएंगी, क्योंकि इन्हीं मशीनों के जरिए वह अब तक चार बार लोकसभा सांसद चुनी गई हैं। सुले का यह बयान ऐसे समय आया है, जब देश में चुनाव प्रक्रिया और ईवीएम की विश्वसनीयता को लेकर राजनीतिक बहस तेज है।
महाराष्ट्र के बारामती लोकसभा क्षेत्र से चार बार सांसद रह चुकीं सुप्रिया सुले ने लोकसभा में चुनाव सुधारों पर हो रही चर्चा के दौरान यह बयान दिया। वह राकांपा (शरदचंद्र पवार) की कार्यकारी अध्यक्ष भी हैं और उनकी पार्टी विपक्षी गठबंधन ‘महाराष्ट्र विकास आघाड़ी’ (MVA) का हिस्सा है। इस गठबंधन में कांग्रेस और शिवसेना (यूबीटी) भी शामिल हैं।
सदन में अपनी बात रखते हुए सुप्रिया सुले ने साफ शब्दों में कहा कि ‘मैं इसी मशीन से चुनकर आई हूं, इसलिए मैं ईवीएम या वीवीपैट पर सवाल नहीं उठाऊंगी।’ उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि वह मशीन के खिलाफ बयान नहीं दे रही हैं, बल्कि अपनी बात को सीमित दायरे में रख रही हैं। उनका कहना था कि चुनाव प्रक्रिया को लेकर चर्चा जरूरी है, लेकिन इसे पूरी तरह अविश्वास के नजरिए से नहीं देखा जाना चाहिए।
Following NC and TMC, Sharad Pawar’s NCP has also abandoned Congress on the EVM and vote Chori issues.
Supriya Sule declares full confidence in the electoral system, insisting no blame without solid proof. pic.twitter.com/TQOi4o5hJ1 — Rishi Bagree (@rishibagree) December 15, 2025
अपने भाषण के दौरान सुप्रिया सुले ने भारतीय जनता पार्टी का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में भाजपा को बड़ा जनादेश मिला है और ऐसे में उनसे बड़ी अपेक्षाएं हैं। सुले के अनुसार, सत्तारूढ़ दल को लोकतांत्रिक संस्थाओं को और मजबूत करने की दिशा में काम करना चाहिए, ताकि चुनावी प्रक्रिया पर जनता का भरोसा बना रहे।
यह भी पढ़ें:- BMC से नागपुर तक… महाराष्ट्र की 29 महानगरपालिकाएं कौन-कौन सी हैं ? यहां देखें पूरी लिस्ट
सुप्रिया सुले का यह बयान विपक्षी खेमे में एक अलग और संतुलित रुख के तौर पर देखा जा रहा है। जहां कई विपक्षी दल ईवीएम को लेकर सवाल उठाते रहे हैं, वहीं सुले ने अपने अनुभव का हवाला देते हुए मशीनों पर भरोसा जताया है। उनके इस बयान से विपक्षी खेमे में हलचल मच गई है।






