
सुनेत्रा पवार(Image- Social Media)
Maharashtra Politics Update: महाराष्ट्र की राजनीति में आज बड़ा घटनाक्रम सामने आया है। एनसीपी और पवार परिवार की अंदरूनी सियासत के बीच सुनेत्रा पवार का उपमुख्यमंत्री बनना तय हो गया है। राजभवन में शपथ ग्रहण की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं और शाम 5 बजे उनका शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया जाएगा। खबरों के अनुसार, सुनेत्रा पवार को खेल विभाग और राज्य उत्पादन शुल्क विभाग सौंपे जाने की तैयारी है। वहीं, दिवंगत अजित पवार के पास पहले रहा वित्त विभाग फिलहाल उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के पास ही रहेगा।
महाराष्ट्र विधानसभा का बजट सत्र 20 फरवरी से शुरू होगा। मौजूदा राजनीतिक हालात को देखते हुए यह लगभग तय हो गया है कि इस बार राज्य का बजट देवेंद्र फडणवीस ही पेश करेंगे। राजनीतिक अस्थिरता के बीच यह बजट सत्र बेहद अहम माना जा रहा है।
एनसीपी के विलिनीकरण को लेकर बड़ी अंदरूनी खींचतान सामने आई है। अजित पवार गुट के विधायक और मंत्री किसी भी तरह के विलय के पक्ष में नहीं हैं। हालांकि शरद पवार की पार्टी से संवाद जारी है, लेकिन अजित पवार समर्थकों में इसका खुला विरोध है।
खासतौर पर सुप्रिया सुले को लेकर इस गुट में नाराजगी की चर्चा तेज है। पार्टी के भीतर मांग उठ रही है कि विलिनीकरण की अटकलों पर अब पूरी तरह विराम लगाया जाए।
लोकभवन से मिली जानकारी के मुताबिक, राज्यपाल आचार्य देवव्रत शाम 4 बजे देहरादून से मुंबई पहुंचेंगे और ठीक शाम 5 बजे सुनेत्रा पवार शपथ लेंगी। यह समारोह महज 10 मिनट का होगा और फिलहाल केवल एजेंसी प्रतिनिधियों को ही प्रवेश की अनुमति दी गई है।
यह भी पढे़ं- राह आसान नहीं, महायुति में पति की जगह ले पाएंगी सुनेत्रा? महाराष्ट्र की सियासत में खुद को साबित करने की चुनौती
खबरों के मुताबिक, सुनेत्रा पवार थोड़ी देर में अपने राज्यसभा सांसद पद से इस्तीफा देने वाली हैं। यह इस्तीफा राज्यसभा के सभापति सी.पी. राधाकृष्णन को भेजा जाएगा।
इसके बाद दोपहर में उन्हें एनसीपी विधायक दल का नेता चुना जाएगा और फिर शाम को उपमुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई जाएगी।






