
सुनेत्रा पवार (सोर्स: सोशल मीडिया)
Maharashtra First Woman Deputy CM Sunetra Pawar: महाराष्ट्र की राजनीति में आज एक ऐतिहासिक अध्याय जुड़ गया है। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) ने एक बड़ा फैसला लेते हुए सुनेत्रा पवार को विधायक दल का नेता चुन लिया है। इस निर्णय के साथ ही यह साफ हो गया है कि सुनेत्रा पवार महाराष्ट्र की अगली और राज्य के इतिहास की पहली महिला उपमुख्यमंत्री बनने जा रही हैं।
मुंबई में आयोजित NCP विधायक दल की अहम बैठक में पार्टी के सभी विधायकों ने एकमत होकर सुनेत्रा पवार के नाम पर मुहर लगाई। दिलीप वलसे पाटिल ने सुनेत्रा पवार के नाम का प्रस्ताव रखा, जिसे सर्वसम्मति से स्वाीकार किया गया। पार्टी के मुताबिक, यह कदम न केवल महिला सशक्तिकरण का संदेश देने के लिए उठाया गया है, बल्कि आगामी चुनावों को देखते हुए एक मास्टरस्ट्रोक भी माना जा रहा है। अब तक महाराष्ट्र की राजनीति में कई कद्दावर महिला नेता रही हैं, लेकिन उपमुख्यमंत्री पद तक पहुंचने वाली वह पहली महिला होंगी।
अजित पवार की पत्नी होने के अलावा सुनेत्रा पवार की अपनी एक स्वतंत्र पहचान रही है। वह लंबे समय से सामाजिक कार्यों और बारामती टेक्सटाइल पार्क जैसे प्रोजेक्ट्स के जरिए जमीन पर सक्रिय रही हैं। हालांकि, हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन पार्टी ने उन पर भरोसा जताते हुए उन्हें सीधे राज्य की सत्ता के शीर्ष पदों में से एक की जिम्मेदारी सौंपी है।
यह भी पढ़ें:- शरद पवार को साधने में जुटी BJP, महाराष्ट्र की ताकत बचाए रखने का क्या है प्लान-B
सुनेत्रा पवार के डिप्टी सीएम बनने से महायुति (BJP-Shiv Sena-NCP) गठबंधन के भीतर भी नए समीकरण बनते दिख रहे हैं। विपक्षी दलों के लिए यह एक बड़ी चुनौती होगी, क्योंकि NCP अब महिला वोट बैंक को सीधे तौर पर साधने की कोशिश करेगी। राजनीतिक जानकारों का मानना है कि सुनेत्रा पवार को आगे कर पार्टी ने परिवार और राजनीति के बीच एक संतुलन बनाने की कोशिश की है।
राजभवन में शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। कयास लगाए जा रहे हैं कि अगले 24 से 48 घंटों के भीतर वह पद और गोपनीयता की शपथ ले सकती हैं। इस फैसले के बाद कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह देखा जा रहा है और राज्य भर में जश्न का माहौल है।






