
क्राइम न्यूज (डिजाइन फोटो)
Mumbai News In Hindi: दहिसर इलाके में 9 लोगों के एक गिरोह ने एक युवक की लाठी-डंडों से बेरहमी से पिटाई की और उस पर तलवारों, चाकुओं और पत्थरों से हमला किया। हमले में आरिफ गंभीर रूप से घायल हो गया और उसका कूपर अस्पताल के आईसीयू में इलाज चल रहा है।
दहिसर पुलिस ने इस मामले में हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनके नाम रोमन नजीर शेख और दीपक जितेंद्र दुबे हैं और गिरफ्तारी के बाद बोरीवली की स्थानीय अदालत ने दोनों को पुलिस हिरासत में भेज दिया है।
इन अपराधों में सात आरोपियों को वांछित घोषित किया गया है और पुलिस उनकी तलाश कर रही है। इनमें सनी सालेकर, शेखर पल्लक, विक्की निनामिया, विशाल गोडसे, अरविंद उर्फ लाला और दो अन्य शामिल हैं। घटना शनिवार तड़के 3.30 बजे दहिसर के आनंदनगर स्थित स्वामी नारायण मंदिर के पास बीएमसी कचरा प्रबंधन चौकी परिसर में हुई।
आरिफ शेख बोरीवली के न्यू लिंक रोड स्थित भारत कंपाउंड इलाके में रहता है। वह शनिवार रात अपने दोस्तों जय समनगुड़ी, कुणाल एलंगे और सुरेंद्र राठौड़ के साथ दहिसर आया था। सनी सालेकर उसका परिचित है और उनका पुराना विवाद था।
इसी विवाद को लेकर सनी ने अपने आठ अन्य दोस्तों की मदद से आरिफ को बीएमसी कचरा प्रबंधन चौकी के पास पकड़ लिया था। उन्होंने पुराने विवाद को लेकर उससे झगड़ा करने और फिर से बहस करने की कोशिश की।
ये भी पढ़ें :- Mumbai: राजावाड़ी अस्पताल का कायापलट शुरू, 1020 बेड वाला सुपर स्पेशलिटी भवन बनेगा
बताया जाता है कि उक्त बहस के बाद, इससे पहले कि वह कुछ समझ पाता, गिरोह ने उसे लात-घूंसों से पीट-पीटकर अधमरा कर दिया। उन्होंने उस पर पत्थरों, चाकुओं और तलवारों से भी हमला किया। उसके पेट और चेहरे पर गंभीर चोटें आई। जैसे ही आरिफ खून से लथपथ होकर मौके पर ही गिर पड़ा, वे सभी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गए। आरिफ के दोस्तों से सूचना मिलते ही दहिसर पुलिस मौके पर पहुंच गई।






