सोलापुर जिले में ईवीएम खराब होने की शिकायतें (सौजन्यः सोशल मीडिया)
Solapur Nagar Parishad Election: सोलापुर जिले की नगर परिषद चुनाव में मतदाताओं ने लंबी कतारों में खड़े होकर मतदान किया। नगराध्यक्ष और नगरसेवकों का भविष्य शाम तक ईवीएम मशीनों में बंद हो गया। पूरे मतदान दौरान कड़ी पुलिस सुरक्षा रखी गई।
सांगोला के विद्यामंदिर प्रशाला, जिला परिषद स्कूल धनगर गली, और जिलापरिषद स्कूल भोपळे रोड के मतदान केंद्रों पर ईवीएम मशीन के बटन दबाने में समस्या आ रही थी। इसलिए इन केंद्रों पर ईवीएम मशीनें बदल दी गईं, ऐसा चुनाव निर्णय अधिकारी सैफन नदाफ ने बताया।
इस खराबी की जानकारी आधिकारिक पत्र के माध्यम से चुनाव आयोग को भेज दी गई है।
अक्कलकोट, दुधनी, मैदांरी, बार्शी, पंढरपुर, सांगोला, करमाळा, मोहोळ, कुईवाडी और अकलूज नगरपरिषदों के लिए मंगलवार (3 दिसंबर) को मतदान हुआ। इन नगरपरिषदों में 10 सीधे नगराध्यक्ष और 245 नगरसेवक चुने जाएंगे। लगभग 4 लाख मतदाताओं ने मतदान किया।
दोपहर 3 बजे तक औसतन 40% मतदान हुआ। मोहोळ, अक्कलकोट और अकलूज में कहीं-कहीं ईवीएम बंद पड़ने की शिकायतें सामने आईं, जिससे मतदान कुछ समय के लिए रुका।
मतदान सुबह 7:30 बजे शुरू हुआ। जिले में कुल 499 मतदान केंद्र, 1322 बैलेट यूनिट और 611 कंट्रोल यूनिट के माध्यम से मतदान कराया गया। मतदान शांतिपूर्ण हो, इसके लिए प्रत्येक बूथ पर तीन पुलिसकर्मी तैनात थे। कुल 1000 पुलिसकर्मियों और 2700 से अधिक प्रशिक्षित कर्मियों ने चुनाव प्रक्रिया में भाग लिया।
मतगणना 21 दिसंबर 2025 को सुबह 10 बजे शासकीय गोदाम में शुरू होगी। जिले में सभी जगह मुकाबले अत्यंत चुरसपूर्ण हैं।मोहोळ, अक्कलकोट, सांगोला, करमाळा और दुधनी में भाजपा बनाम शिंदे सेना का सामना
हालाँकि पार्टियों की आघाड़ियाँ मौजूद हैं, परंतु चुनाव मुख्य रूप से स्थानीय नेतृत्व के इर्द-गिर्द घूम रहे हैं और यही नेताओं की असली परीक्षा है।
मोहोळ के नेताजी विद्यालय मतदान केंद्र पर ईवीएम में तकनीकी खराबी की शिकायत पूर्व विधायक रमेश कदम ने की।
इस कारण वहाँ लगभग आधा घंटा मतदान बंद रहा। मोहोळ के आठवडी बाजार केंद्र पर भी मशीन बंद पड़ी। कदम ने आरोप लगाया कि उस मशीन पर सिर्फ भाजपा का बटन दबाया जा सकता था।
ये भी पढ़े: यवतमाल में वीडियो कॉल पर बुजुर्ग से 1 करोड़ की ठगी! साइबर ठग ने नक्सल धमकी देकर किया लूट का खेल
इस पर भाजपा उम्मीदवार सुशील क्षीरसागर ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि विरोधियों को अपनी हार सामने दिखाई दे रही है, इसलिए वे ऐसे आरोप लगा रहे हैं। प्रभाग क्रमांक 2 के बूथ नंबर 1 पर मशीन लगभग 1 घंटे तक बंद रही। भाजपा उम्मीदवार शितल क्षीरसागर और पूर्व विधायक रमेश कदम मतदान केंद्र पर पहुंचे और मशीन बंद रहने पर अधिकारियों से जवाब-तलब किया।