
साइबर क्राइम (सौजन्य-सोशल मीडिया)
Yavatmal Naxal Threat Scam: यवतमाल में साइबर ठगों ने एक वृद्ध को वीडियो कॉल कर पहले डिजिटल अरेस्ट किया और 96 लाख 60 हजार 30 रुपए ऐंठ लिए। घटना 8 से 5 नवंबर के बीच अवधूतवाड़ी थाना क्षेत्र में घटी। पीड़ित की कायत पर अवधूतवाड़ी पुलिस ने नवंबर की देर रात अज्ञात ठग खिलाफ अपराध दर्ज किया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार मामले की कायत सारस्वत चौक, यवतमाल निवासी गिरीष कसपुरकर (61) दी है। शिकायत के मुताबिक बुजुर्ग को 8 नवंबर की दोपहर एक अज्ञात नंबर से वीडियो फोन आया। उसने अपना नाम संदीप रॉय बताते हुए कहा कि तुम्हारे नाम से कैनरा बैंक में खाता खोला गया है। पांच राज्यों में तुम्हारे काउंट ओपन हुए हैं। इसमें से तुमने 250 करोड़ का ट्रांजेक्शन किया है, यह राशि नक्सलियों को दी गई है।
इस तरह पीड़ित को उसके नाम का एटीएम कार्ड का फोटो बताकर उसे अरेस्ट करने की धमकी दी गई। साथ ही कहा गया कि तुम्हारे वजह से राष्ट्रीय सुरक्षा भंग हुई है। इसके बाद रात 12 बजे तक अरेस्ट करने की बात कहते हुए इससे बचने के लिए बैंक से आरटीजीएस करके बैंक में सभी राशि भेजने को कहा।
यह भी पढ़ें – हाई कोर्ट ने मतगणना पर लगाई रोक तो भड़के सीएम फडणवीस, बोले- ये तरीका सही नहीं, सुधार की जरूरत
पीड़ित उस ठग की इस बातों से डर गया। हर दो घंटे में फोन आने पर डर के मारे उन्होंने 11 नवंबर को 14 लाख 30 हजार 212 रुपए आरटीजीएस कर दिए। इसके बाद 12, 13, 14, 19, 24, 26 नवंबर को कुल 96 लाख 60 हजार 730 रुपए 40 पैसे आरटीजीएस किए।
जब ठग ने पीड़ित को खेती पर लोन लेने को कहा तो पीड़ित को ठगे जाने का एहसास हुआ। उन्होंने तुरंत यवतमाल साइबर पुलिस थाने पहुंचकर ऑनलाइन शिकायत दी। इसके बाद अवधूतवाडी थाने में शिकायत दी। शिकायत पर अवधूतवाड़ी पुलिस ने अज्ञात ठग के खिलाफ अपराध दर्ज किया है। मामले की जांच सायबर सेल के मार्गदर्शन में चल रही है।






