
मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (सोर्स: सोशल मीडिया)
Clean Godavari Bond: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मंगलवार को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज मुंबई में नासिक नगर निगम के ‘क्लीन गोदावरी बॉन्ड’ को औपचारिक रूप से लिस्ट किया। इस ऐतिहासिक अवसर पर उन्होंने कहा कि दक्षिण की गंगा कहलाने वाली गोदावरी नदी की सफाई में नागरिकों और निवेशकों की स्वैच्छिक भागीदारी अत्यंत सराहनीय है।
मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘विकास भी, विरासत भी’ के संदेश को दोहराते हुए कहा कि आगामी कुंभ मेले की पवित्रता और ऐतिहासिक विरासत को संरक्षित रखते हुए विकास कार्यों को भी गति दी जाएगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि कुंभ मेले की तैयारियों के तहत नासिक क्षेत्र में व्यापक विकास कार्य किए जा रहे हैं।
मुख्यमंत्री फडणवीस ने बताया कि नासिक नगर निगम के ‘क्लीन गोदावरी बॉन्ड’ के सब्सक्रिप्शन के लिए निवेशकों से चार गुना अधिक प्रतिक्रिया मिली है। यह स्थानीय स्वशासी निकाय की वित्तीय क्षमता, रेटिंग और पारदर्शी प्रक्रिया का प्रमाण है। सीएम देवेंद्र ने कहा कि इससे पहले पुणे और पिंपरी-चिंचवड़ नगर निगमों ने भी खुले वित्तीय बाजार से बॉन्ड के माध्यम से सफलतापूर्वक धन जुटाया है।
मुख्यमंत्री ने जानकारी देते हुए कहा कि राज्य में 15 नगर निगम ऐसी क्षमता रखते हैं जो नियामक प्रक्रिया के माध्यम से विशेष योग्यता और अनुमोदन प्राप्त करने के बाद विकास कार्यों के लिए धन जुटा सकते हैं। खुले बाजार से जुटाए गए फंड के आधार पर केंद्र सरकार से मिलने वाली अवसंरचना निधि का मार्ग भी सरल हुआ है। उन्होंने बताया कि NSE प्रक्रिया से 26 करोड़ रुपये का प्रोत्साहन कोष मिलेगा, जिससे नगर निगम पर ब्याज का बोझ शून्य प्रतिशत तक कम किया जा सकेगा।
इस कार्यक्रम में मुख्य सचिव राजेश अग्रवाल, शहरी विकास विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. केएच गोविंदराज, NSE के प्रबंध निदेशक आशीष चौहान, मित्र के CEO प्रवीण परदेशी, मंडल आयुक्त प्रवीण गेडाम, कुंभ मेला आयुक्त शेखर सिंह और नासिक नगर निगम आयुक्त मनीषा खत्री सहित कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
यह भी पढ़ें:- देश की पहली अर्बन टनल: ऑरेंज गेट से मरीन ड्राइव का सफर अब सिर्फ 15-20 मिनट में, TBM लॉन्चिंग आज
मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि ऊर्जा क्षेत्र की महत्वपूर्ण कंपनियों की क्षमता बढ़ाने के लिए एनएसई के माध्यम से धन उपलब्ध कराई जाएगी। पहले चरण में महापारेषण (एमएसईटीसीएल), इसके बाद महावितरण और महानिर्मिति को लिस्ट करने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। उन्होंने कहा कि इस प्रक्रिया में एनएसई का अनुभव अत्यंत सहायक होगा।






