
UBT Shiv Sena Setback: नागपुर के प्रभाग 21 में उद्धव ठाकरे गुट (सोर्स: सोशल मीडिया)
Nagpur Ward 21 : नामांकन वापसी के अंतिम दिन जहां अनेक बागियों ने अपने नाम वापस लिए, वहीं कई उम्मीदवार मैदान में डटे रहे और कुछ ने पार्टी ही बदल ली। इन घटनाक्रमों से विभिन्न प्रभागों में राजनीतिक समीकरण बदल गए हैं। प्रभाग 21 में शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) को ऐन वक्त पर तगड़ा झटका लगा है। पार्टी के अधिकृत उम्मीदवार गौरव महाजन ने अपने समर्थकों के साथ शिंदे गुट की शिवसेना में प्रवेश कर लिया।
महाजन को यूबीटी की ओर से एबी फॉर्म मिला था, इसके बावजूद उन्होंने अपनी उम्मीदवारी वापस ले ली और विधायक कृपाल तुमाने की उपस्थिति में शिंदे सेना में शामिल हो गए। उन्होंने शिंदे सेना के अधिकृत उम्मीदवार अजय दलाल को समर्थन देने की घोषणा की।
इस प्रभाग से भाजपा विधायक कृष्णा खोपड़े के करीबी कार्यकर्ता संजय अवचट को भाजपा ने टिकट देकर मैदान में उतारा है। महायुति में शिंदे सेना को मात्र आठ सीटें मिलने से नाराज होकर कई प्रभागों में शिवसैनिक चुनाव लड़ रहे हैं।
ये भी पढ़े: नांदेड़ से उठा टिकट विवाद, अशोक चव्हाण ने दी सफाई, कहा-मैंने किसी से कोई पैसा नहीं मांगा
प्रभाग 21 से शिंदे सेना ने अजय दलाल को अधिकृत उम्मीदवार बनाया है, जिससे भाजपा के साथ मैत्रीपूर्ण मुकाबला बन गया है। अब शिंदे सेना के साथ यूबीटी के शिवसैनिकों के भी जुड़ जाने से राजनीतिक समीकरण और अधिक रोचक हो गया है। यह स्थिति भाजपा उम्मीदवार के लिए अड़चन पैदा कर सकती है, हालांकि इस प्रभाग में अब तक भाजपा का वर्चस्व रहा है।






