होटल ‘मटन-भाकरी’ के नाम पर चल रहा था जुए का अड्डा (सौजन्यः सोशल मीडिया)
Solapur Crime: सोलापुर जिले के सांगोला तहसील के सोनंद गांव में होटल मटन-भाकरी के आड़ में चल रहे जुए के अड्डे पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। इस छापेमारी में पुलिस ने 52 पत्तों का खेल खेलते हुए 50 लोगों को रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। मौके से अब तक की सबसे बड़ी रकम यानी लगभग ₹2 करोड़ 68 लाख 72 हज़ार 150 रुपये का माल जब्त किया गया है। यह कार्रवाई सोलापुर जिले में अब तक की सबसे बड़ी बताई जा रही है, जिसका नेतृत्व सहायक पुलिस अधीक्षक प्रशांत डगळे ने किया।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, सोनंद गांव में होटल की सीमेंट की शेडनुमा खोली में अवैध जुए का अड्डा चल रहा था। बिना अनुमति जुआ क्लब का संचालन कर रहे सचिन साहेबराव काशीद (निवासी सोनंद, सांगोला) और शंभुलिंग प्रकाश तेरदाळ (निवासी आथणी, जिला बेलगाम) पर पुलिस ने छापा मारकर कार्यवाही की।
छापे के दौरान पुलिस ने अब तक की सबसे बड़ी बरामदगी करते हुए भारी मात्रा में नकद और सामान जब्त किया। इसमें ₹16 लाख 9 हज़ार 62 रुपये नकद, 62 मोबाइल फोन, 26 चारपहिया वाहन, 61 दोपहिया वाहन और भारी मात्रा में देशी-विदेशी शराब शामिल है। जब्त माल की कुल कीमत ₹2 करोड़ 68 लाख 72 हज़ार रुपये से अधिक आंकी गई है।
ये भी पढ़े: Yavatmal News: घुग्गुस में मिला युवक का शव, चिंचोली के पूर्व सरपंच ने दिखाई बहादुरी
इस कार्रवाई के बाद सांगोला पुलिस थाने में कुल 50 आरोपियों के खिलाफ महाराष्ट्र जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। इस सफल कार्रवाई में पुलिस अधीक्षक अतुल कुलकर्णी, अपर पुलिस अधीक्षक प्रीतम यावलकर, सहायक पुलिस अधीक्षक प्रशांत डगळे, तथा पुलिस कर्मचारी भारत भोसले, अनिल पाटील, दत्तात्रय तोंडले, निलेश डोंगरे, मंगेश रोकडे, संतोष गायकवाड़, शीतल चव्हाण, राहुल लोंढे और निलेश रोंगे ने सक्रिय भूमिका निभाई। पुलिस की इस कार्यवाही के बाद पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। होटल के नाम पर चल रहे अवैध धंधे का भंडाफोड़ होने से प्रशासन की सतर्कता और सख्ती का संदेश स्पष्ट रूप से जनता तक पहुँच गया है।