पाकनी में बड़ा हादसा (सौजन्यः सोशल मीडिया)
Solapur News: शनिवार सुबह लगभग 9 बजे सोलापुर जिले के पाकनी गांव में राष्ट्रीय राजमार्ग पर बड़ा सड़क हादसा हुआ। इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड के लिए ईंधन लेकर जा रहे एक ऑयल टैंकर (MH 25 U 9899) ने तेज रफ्तार में सामने से जा रही मोटरसाइकिल (MH 13 EA 5712) को जोरदार टक्कर मार दी।
इस भीषण टक्कर में गांव के ही दो युवक भरत पांडुरंग अवताडे और महादेव पांडुरंग अवताडे गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को तुरंत नजदीकी निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है।
गांव के युवकों के हादसे में गंभीर रूप से घायल होने की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों में भारी आक्रोश फैल गया। देखते ही देखते बड़ी संख्या में लोग घटनास्थल पर जमा हो गए और उन्होंने अचानक सड़क पर धरना देकर वाहनों की आवाजाही रोक दी। इस अप्रत्याशित आंदोलन के चलते राजमार्ग पर 3 से 4 किलोमीटर लंबा जाम लग गया। टैंकर और अन्य वाहनों की लंबी कतारों से यातायात व्यवस्था पूरी तरह ठप हो गई और माहौल तनावपूर्ण बन गया।
सूचना मिलते ही सोलापुर तालुका पुलिस स्टेशन के उपनिरीक्षक गुळवे अपने दल के साथ तुरंत मौके पर पहुंचे। हवलदार कोडक, खंडागळे, चंदनशिवे और अत्तार ने ग्रामीणों को शांत करने का प्रयास किया। इसी दौरान पाकनी गांव के पुलिस पाटिल तुकाराम पाटिल भी पहुंचे और उन्होंने पुलिस के साथ मिलकर प्रदर्शनकारियों को समझाया।
ये भी पढ़े: Yavatmal News: घुग्गुस में मिला युवक का शव, चिंचोली के पूर्व सरपंच ने दिखाई बहादुरी
साथ ही राष्ट्रीय राजमार्ग पुलिस ने सक्रिय भूमिका निभाते हुए यातायात व्यवस्था को बहाल करने में मदद की। इस पूरे घटनाक्रम के दौरान पाकनी गांव के सरपंच बालाजी येलगुंडे, मधुकर शिंदे, तुकाराम येलगुंडे, शिवाजी यादव और सोनूपंत येलगुंडे समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे। सभी ने प्रशासन से मांग की कि दुर्घटनाग्रस्त युवकों को तत्काल और बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जाए तथा दुर्घटना के लिए जिम्मेदार टैंकर चालक पर कड़ी कार्रवाई की जाए।
करीब दो घंटे तक चली नोकझोंक और सड़क जाम के बाद पुलिस व स्थानीय प्रतिनिधियों के हस्तक्षेप से स्थिति पर नियंत्रण पाया गया। धीरे-धीरे वाहनों की लंबी कतारें हटाई गईं और यातायात सुचारू रूप से शुरू हो गया। हालांकि इस दुर्घटना से ग्रामीणों में असंतोष का माहौल बना हुआ है।