रिसोड विधानसभा सीट
वाशिम: महाराष्ट्र में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर पूरी देश की सियासत में गर्माहट है, जिसके लिए सभी राजनीतिक पार्टियों ने अपनी-अपनी तैयारी तेज कर दी है। 288 सीट पर होने वाले इस विधानसभा चुनाव की सभी सीटों की अपनी-अपनी खासियत है लेकिन आज हम जिस सीट की बात करने वाले है उस सीट का नाम है रिसोड विधानसभा सीट। जिसकी सियासत सदैव से ही कांग्रेस ने गर्म कर रखा है।
वाशिम जिल के अंतरगत आने वाली रिसोड विधानसभा सीट अकोला लोकसभा सीट का हिस्सा है। रिसोड़ विधानसभा सीट पहले ऋषिवतनगर के नाम से भी जाना जाता था। जहां कांग्रेस हमेशा से ही अपनी दावेदारी साबित करने में सफल रही है।
ये भी पढ़ें:-मुर्तिजापुर विधानसभा सीट: विजयी आग़ाज के बाद जीत को तरस गई कांग्रेस, बीजेपी आज भी यहां की प्रबल दावेदार
महाराष्ट्र के वाशिम जिले में आने वाला रिसोड एक विधानसभा सीट भी है। इसे पहले ऋषिवतनगर के नाम से भी जाना जाता था। पहले यह एक छोटा सा गांव था लेकिन अब यह एक कस्बा बन गया है। साल 2011 के आंकड़ों के मुताबिक रिसोड की जनसंख्या 207,545 है। रिसोड विधानसभा सीट अकोला लोकसभा के अंतर्गत आती है।
जानकारी के लिए बता दें कि रिसोड में 2009 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार अमित सुभाष राव जनक जीते थे, जिन्हें 51,234 वोट मिले थे। वहीं, दूसरे नंबर पर निर्दलीय उम्मीदवार अनंतराव देशमुख रहे थे। जिसके बाद रामाराव की साल 2013 में मौत के बाद उनके बेटे अमीत जनक को कांग्रेस के टिकट पर उतारा गया और पिछले विधानसभा चुनाव में उन्होंने बीजेपी के उम्मीदवार जाधव विजय को पराजित किया। उन्होंने यह जीत तकरीबन 16 हजार मतों से दर्ज की थी।
रिसोड विधानसभा सीट महाराष्ट्र की 288 सीटों में एक ऐसी सीट है जहां से बीजेपी आज भी जीतने के लिए संघर्ष कर रही है। 2009, 2014 हो या 2019 का महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव हो कांग्रेस का कब्जा बरकरार रहा है। कांग्रेस के दिग्गज नेता माने जाने वाले कांग्रेस उम्मीदवार अमित सुभाष राव जनक रिसोड़ विधानसभा सीट पर अपनी दावेदारी साबित करने में सफल रहे है। जिसके बाद देखने वाली बात ये है कि महाराष्ट्र में इस बार होने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस अपनी दावेदारी बरकरार रखती है या बीजेपी इस बार इस सीट पर कोई नई रणनीति बनाने में सफल होती है।
ये भी पढ़ें:-अचलपुर विधानसभा सीट: ऐसी सीट जहां पार्टियों से ज्यादा रहा निर्दलीयों का दबदबा, जानिए इस बार क्या हैं समीकरण?
ये तो रहा पिछली तीन बार का लेखा जोखा लेकिन बात अगर महाराष्ट्र में इस साल होने वाली विधानसभा चुनाव की करें कि आखिर इस बार किसके हाथों में रिसोड विधानसभा की गद्दी जाने वाली है तो भईया पिछले तीनों चुनाव के मद्देनजर ऐसा लग रहा है कि इस सीट से कांग्रेस की दावेदारी खत्म करना बीजेपी या फिर अन्य पार्टियों के लिए कठिन रहने वाला है, लेकिन बीजेपी भी इस बार महाराष्ट्र में अपनी तैयारी तेज कर चुकी है।