
Suzuki e-ACCESS (Source. Suzuki)
Suzuki E ACCESS: सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया (SMIPL) ने आखिरकार भारतीय ग्राहकों के लिए अपने पहले इलेक्ट्रिक स्कूटर Suzuki e-ACCESS की बुकिंग शुरू कर दी है। खास बात यह है कि सुजुकी के ग्लोबल इलेक्ट्रिक विजन की शुरुआत भारत से की गई है। कंपनी ने इस मौके पर एक नया डुअल-टोन कलर ‘मैटेलिक मैट स्टेलर ब्लू / मैटेलिक मैट फाइब्रोइन ग्रे’ भी पेश किया है। अब यह स्कूटर कुल चार आकर्षक रंगों में उपलब्ध है, जो इसे प्रीमियम लुक और मॉडर्न पहचान देता है।
Suzuki e-ACCESS को पांच अहम तकनीकी स्तंभों पर तैयार किया गया है। इसमें लिथियम आयरन फास्फेट (LFP) बैटरी दी गई है, जिसकी लाइफ पारंपरिक NMC बैटरी की तुलना में लगभग चार गुना ज्यादा बताई जा रही है। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इस बैटरी को पानी में डुबोने, ज्यादा गर्मी और गिरने जैसे सख्त अंतरराष्ट्रीय परीक्षणों से गुजारा गया है।
इसके अलावा, एल्यूमिनियम बैटरी केस और हल्का चेसिस स्कूटर को बेहतर संतुलन और स्थिरता प्रदान करता है, जिससे रोजमर्रा की सवारी और भी आसान हो जाती है।
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 4.1 kW की पावरफुल मोटर दी गई है, जो 15 Nm का टॉर्क जनरेट करती है। खास बात यह है कि बैटरी सिर्फ 10% बचने पर भी इसकी परफॉरमेंस और रिस्पॉन्स में कोई कमी नहीं आती।
स्कूटर में तीन राइडिंग मोड्स Eco, Ride A और Ride B, रिवर्स मोड और रीजेनरेटिव ब्रेकिंग जैसे स्मार्ट फीचर्स मिलते हैं। इसकी मेंटेनेंस-फ्री बेल्ट ड्राइव की लाइफ 7 साल या 70,000 किलोमीटर तक बताई जा रही है, जो जेब पर भी हल्की पड़ती है।
ग्राहकों की सुविधा के लिए सुजुकी ने अपने 1,200 से ज्यादा आउटलेट्स पर चार्जिंग और सर्विस की व्यवस्था की है। फिलहाल 240 से अधिक आउटलेट्स पर DC फास्ट चार्जर उपलब्ध हैं, जबकि सभी 1,200 केंद्रों पर AC पोर्टेबल चार्जर की सुविधा दी जाएगी। कंपनी ने इसके लिए खास तौर पर प्रशिक्षित टेक्नीशियन और आधुनिक टूल्स भी तैनात किए हैं।
ये भी पढ़े: अब सड़क पर गाड़ी आपस में करेंगी बात, 2026 से भारत में आ रही नई V2V तकनीक
दिल्ली में Suzuki e-ACCESS की एक्स-शोरूम कीमत 1,88,490 रुपये रखी गई है। इसे आम ग्राहकों के लिए किफायती बनाने के उद्देश्य से कंपनी 5.99% की कम ब्याज दर पर फाइनेंस, 24 घंटे से लेकर 3 साल तक के रेंटल विकल्प भी दे रही है।
इसके साथ ही, बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के 7 साल या 80,000 किमी की एक्सटेंडेड वारंटी और 3 साल बाद 60% तक की बाय-बैक गारंटी भी दी जा रही है। मौजूदा सुजुकी ग्राहकों को 10,000 रुपये तक का लॉयल्टी बोनस मिलेगा।
Suzuki e-ACCESS उन लोगों के लिए खास है जो पेट्रोल खर्च से छुटकारा चाहते हैं और भरोसेमंद ब्रांड के साथ इलेक्ट्रिक भविष्य की ओर कदम बढ़ाना चाहते हैं।






