
पुणे दौंड एक्सप्रेस (सौ. सोशल मीडिया )
Train Accident: मांजरी रेलवे स्टेशन के पास एक भीषण दुर्घटना घटी। जिसमें एक पैसेंजर ट्रेन की चपेट में आने से तीन युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मृतक तीनों युवक हडपसर इलाके के निवासी थे।
पुलिस ने उनके शवों को पोस्टमार्टम के लिए ससून अस्पताल भेज दिया है। हडपसर पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, मृतक युवकों की पहचान प्रथमेश नितिन तिडे (18, कालेपडल, हडपसर), तन्मय महेंद्र तुपे (18, विशाल कॉलोनी गोपालपट्टी, हडपसर) और तुषार शिंदे (19। गोपालपट्टी, हडपसर) के रूप में हुई है।
पुलिस ने बताया कि तीनों की मौत पुणे-दौंड पैसेंजर ट्रेन की चपेट में आने से हुई। पैसेंजर ट्रेन पुणे स्टेशन से दौंड के लिए रवाना हुई थी। पांच युवक रेलवे ट्रैक के पास खड़े थे, उसी दौरान ट्रेन ने उन्हें टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य बब गए और घटना स्थल से भाग निकले।
ये भी पढ़ें :- Baramati Election में बड़ा गठबंधन तैयार, तीन दिन में नगराध्यक्ष उम्मीदवार घोषित होगा
हडपसर पुलिस स्टेशन में आकस्मिक मृत्यु का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यह युवक रेलवे ट्रैक के पास क्यों गए में, वहां क्या कर रहे थे और दुर्घटना कैसे हुई, इस संबंध में जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस ने बताया कि जिस जगह यह दुर्घटना हुई, वहां आस-पास कहीं भी सीसीटीवी कैमरे नहीं है। इसलिए पूरी घटना की जानकारी जांच के बाद ही सामने आएगी।






