
युगेंद्र पवार (सौ. सोशल मीडिया )
Maharashtra Nikaay Chunaav: राष्ट्रवादी कांग्रेस (शरदचंद्र पवार गुट) के नेता युगेंद्र पवार ने घोषणा की है कि बारामती नगर परिषद का आगामी चुनाव पूरी ताकत के साथ लड़ा जाएगा।
इस चुनाव में राष्ट्रवादी कांग्रेस (शरदचंद्र पवार गुट), कांग्रेस, वंचित बहुजन आघाड़ी और महाविकास आघाड़ी के अन्य मित्र दलों को साथ लेकर एक व्यापक गठबंधन बनाया जाएगा।
युगेंद्र पवार ने एक पत्रकार परिषद में कहा कि बारामती शहर में आम नागरिकों से जुड़े कई महत्वपूर्ण मुद्दे लंबित हैं और इन्हीं मुद्दों को लेकर वे चुनाव मैदान में उतरने वाले हैं।
सत्ताधारी पक्ष बनाम साधारण शिक्षित उम्मीदवार पुगेंद्र पवार ने सत्ताधारी पक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि उनके उम्मीदवार धनाढ्य, संपन्न और ठेकेदार वर्ग से आते हैं।
उनका मानना है कि ऐसे लोग नगर परिषद में पहुंचकर जनता के मूलभूत मुद्दे उठाने में सक्षम नहीं होंगे। इसके विपरीत, उन्होंने अपनी पार्टी के उम्मीदवारों की विशेषता बताते हुए कहा कि उनके नगरसेवक पद के उम्मीदवार भले ही साधारण परिवारों से हों, लेकिन वे शिक्षित हैं और जनता की समस्याओं को गहराई से समझते हैं।
बारामती शहर में विकास के दावों के चावजूद प्रतिदिन हो रही सड़क दुर्घटनाएं, जिनमें कई लोगों की जान जा चुकी है। कई क्षेत्रों में पानी की गंभीर समस्या का होना। शहर में पानीपट्टी और घरपट्टी (जल कर और संपत्ति कर) की दरें अत्यधिक होना।
ये भी पढ़ें :- Navi Mumbai Airport से उड़ानों का किराया जारी, इंडिगो महंगा तो अकासा सस्ता
उन्होंने जानकारी दी कि बारामती नगर परिषद के कुल 42 वार्डों में से 20 से 25 उम्मीदवार राष्ट्रवादी कांग्रेस (शरदचंद्र पवार गुट) की ओर से होगे, जबकि बाकी उम्मीदवार मित्र दली और निर्दलीयों से होगे। उन्होंने यह भी बताया कि नगराध्यक्ष पद के उम्मीदवार की घोषणा तीन दिनों के भीतर कर दी जाएगी।






