
पवना नदी प्रदूषण (सौ. सोशल मीडिया )
Pimpri Chinchwad News In Hindi: पिंपरी-चिंचवड के मानचित्र पर थेरगांव एक आधुनिक उपनगर के रूप में उभर रहा है, लेकिन विकास की यह चमक केवल सतही नजर आती है।
महानगर पालिका के ‘ग’ क्षेत्रीय कार्यालय की भव्य इमारत और अत्याधुनिक थेरगांव अस्पताल ने क्षेत्र की सूरत तो बदली है, लेकिन इसी चकाचौंध के पीछे विस्थापन का डर और बुनियादी सुविधाओं का अभाव भी छिपा है। स्थानीय नागरिकों ने आरोप लगाया कि समस्याओं के चक्रव्यूह में थेरगांव फंसा हुआ है।
अस्पताल और ब्रिज की सौगात पिछले कुछ वर्षों में थेरगांव में स्वास्थ्य और कनेक्टिविटी के क्षेत्र में बड़ा सुधार हुआ है। सुसज्जित अस्पताल से स्थानीय लोगों को अब पिंपरी या वाईसीएम (वाईसीएम) भागने की जरूरत नहीं पड़ती।
पवना नदी पर बना ‘बटरफ्लाई ब्रिज’ चिंचवड से दूरी कम कर रहा है, वहीं वेंगसरकर क्रिकेट अकादमी मार्ग का सौंदर्याकरण शहर की शोभा बढ़ा रहा है। अमृत योजना के तहत ड्रेनेज लाइनें भी बिछाई गई हैं।
डीपी आरक्षण और मालिकाना हक की लटकती तलवार इस विकास के बीच सबसे बड़ी चिंता ‘विकास योजना’ (डीपी) की सड़के हैं। 12, 24 और 30 मीटर चौड़ी प्रस्तावित सड़कों के कारण गांवठान और पवारनगर के सैकड़ों मध्यमवर्गीय परिवारों पर घर खोने का खतरा मंडरा रहा है। वहीं, सर्वे नंबर 4 से 12 के निवासी 40 वर्षों के बाद भी ‘प्रॉपर्टी कार्ड’ के लिए तरस रहे हैं।
पवना नदी आज प्रदूषण के कारण ‘गंदा नाला’ बन चुकी है, जिससे किनारी पर रहने वालों का जीना दूभर है। कचरा प्रबंधन की विफलता और कम दबाव वाली पानी की आपूर्ति ने नागरिकों को परेशान कर दिया है, पडवलनगर, अशोवध सोसाइटी और साईनाथनगर जैसे क्षेत्रों में नियमित कचरा न उठाए जाने से जगह-जगह कचरे के ढेर लगे हैं। ड्रेनेज चेबर का बार-बार ओवरफ्लो होना और बारिश में गदा पानी सड़को पर आना यहा की नियति बन गई है, सोसायटियों को लाखों रुपये निजी टैंकरों पर खर्च करने पड़ रहे है। अस्पताल में डॉक्टरों की कमी और व्यवस्थित सब्जी मंडी का न होना भी बड़ी समस्या है।
सोसायटियों में रहने वालों को पानी के लिए टैंकरों पर निर्भर रहना पड़ता है। टैक्स देने के बावजूद बुनियादी सुविधाएं न मिलना निराशाजनक है।
– मीनू कुलकर्णी, नागरिक
ये भी पढ़ें :-
गांवठान में व्यवस्थित मंडी नहीं है, सब्जी विक्रेताओं के सड़क पर बैठने और फुटपाथों पर अतिक्रमण से ट्रैफिक जाम लगा रहता है।
– जयंत ठाकुर, स्थानीय दुकानदार
पुणे से नवभारत लाइव के लिए विजया गिरमे की रिपोर्ट






