
सुरेंद्र पठारे (सौ. सोशल मीडिया एक्स )
Pune News In Hindi: महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों के बाद अब आगामी महानगर पालिका चुनावों (पीएमसी) को लेकर पुणे की राजनीति गरमा गई है। शहर के पूर्वी हिस्से (वडगांव शेरी और खराड़ी) के युवा नेता सुरेंद्र पठारे ने शनिवार को मुंबई स्थित बीजेपी प्रदेश कार्यालय में विधिवत पार्टी का दामन थाम लिया।
सुरेंद्र पठारे, राकांपा (शरद पवार गुट) के विधायक बापूसाहेब पठारे के पुत्र हैं। उनके इस कदम को पूर्वी पुणे में शरद पवार गुट के लिए एक बड़े झटके और मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की ‘टीम पुणे’ के लिए बड़ी मजबूती के रूप में देखा जा रहा है।
सुरेंद्र पठारे की लोहगांव, वाघोली, खराड़ी और चंदन नगर जैसे तेजी से विकसित हो रहे आईटी हब और रिहायशी इलाकों में गहरी पैठ है। उनके बीजेपी में आने से इन क्षेत्रों के मध्यमवर्गीय और युवा मतदाताओं के बीच पार्टी की पकड़ और पुख्ता होगी।
विश्लेषकों देवेंद्र फडणवीस की ‘टीम पुणे’ के लिए बड़ी मजबूती के रूप में देखा जा रहा है। सुरेंद्र पठारे की लोहगांव, वाघोली, खराड़ी और चंदन नगर जैसे तेजी से विकसित हो रहे आईटी हब और रिहायशी इलाकों में गहरी पैठ है। उनके बीजेपी में आने से इन क्षेत्रों के मध्यमवर्गीय और युवा मतदाताओं के बीच पार्टी की पकड़ और पुख्ता होगी।
ये भी पढे़ं :- Pune Fake Liquor: अवैध शराब के दो रैकेट ध्वस्त, 12 लाख का माल जब्त
विश्लेषकों का मानना है कि चुनावों में सुरेंद्र पठारे की भूमिका निर्णायक होगी। पठारे ने कहा कि वे विकासोन्मुख विजन और पुणे को ग्लोबल सिटी बनाने के संकल्प से प्रभावित होकर पार्टी में शामिल हुए हैं। खराड़ी में ट्रैफिक, बुनियादी सुविधाओं और नियोजित विकास के मुद्दों पर पठारे लंबे समय से सक्रिय रहे हैं।






