
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम (फोटो- सोशल मीडिया)
WTC Latest Points Table: ऑस्ट्रेलिया ने एशेज सीरीज में एक बार फिर अपनी बादशाहत साबित कर दी है। एडिलेड में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में कंगारू टीम ने इंग्लैंड को 82 रनों से शिकस्त दी। इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त बना ली है और एशेज ट्रॉफी को अपने नाम कर लिया है। घरेलू हालात में ऑस्ट्रेलियाई टीम का दबदबा इस मुकाबले में साफ नजर आया।
435 रनों के बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने चौथी पारी में काफी संघर्ष किया। कई बल्लेबाजों ने जिम्मेदारी दिखाने की कोशिश की, लेकिन ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के सामने टीम ज्यादा देर तक टिक नहीं सकी। इंग्लैंड की पूरी टीम 352 रन बनाकर ऑलआउट हो गई और मैच ऑस्ट्रेलिया की झोली में चला गया। इस पारी में मिचेल स्टार्क और नाथन लायन ने शानदार गेंदबाजी करते हुए तीन-तीन विकेट अपने नाम किए।
एशेज में लगातार तीसरी जीत का फायदा ऑस्ट्रेलिया को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की प्वाइंट्स टेबल में भी मिला है। कंगारू टीम ने नंबर एक की कुर्सी पर अपनी स्थिति और मजबूत कर ली है। ऑस्ट्रेलिया का जीत प्रतिशत 100 बना हुआ है, जो उसकी निरंतरता और बेहतरीन प्रदर्शन को दर्शाता है। घरेलू और विदेशी दोनों परिस्थितियों में टीम का आत्मविश्वास चरम पर नजर आ रहा है।
🚨 WTC POINTS TABLE IN 2025-27 CYCLE 🚨 pic.twitter.com/1ipsUE3d05 — Johns. (@CricCrazyJohns) December 21, 2025
डब्ल्यूटीसी की ताजा प्वाइंट्स टेबल में साउथ अफ्रीका 75 प्रतिशत जीत के साथ दूसरे स्थान पर है। न्यूजीलैंड 66.67 प्रतिशत जीत के साथ तीसरे नंबर पर बना हुआ है। श्रीलंका चौथे स्थान पर काबिज है, जबकि पाकिस्तान पांचवें पायदान पर मौजूद है। टीम इंडिया 48.15 प्रतिशत जीत के साथ तालिका में छठे स्थान पर है और उसे आगे के मुकाबलों में बेहतर प्रदर्शन की जरूरत होगी।
ये भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया को लगा बड़ा झटका, मेलबर्न टेस्ट से बाहर हो सकते हैं पैट कमिंस और नाथन लियोन
लगातार तीसरा टेस्ट मैच हारने के बाद इंग्लैंड की स्थिति डब्ल्यूटीसी प्वाइंट्स टेबल में बेहद कमजोर हो गई है। इंग्लिश टीम का जीत प्रतिशत घटकर 27.08 रह गया है और वह सिर्फ बांग्लादेश और वेस्टइंडीज से ऊपर है। इस हार के साथ इंग्लैंड के लिए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की राह काफी मुश्किल हो गई है। एशेज में पिछड़ने के साथ-साथ डब्ल्यूटीसी में भी इंग्लैंड को बड़ा झटका लगा है।






