लावारिस वाहन (सौ. सोशल मीडिया )
Pimpri Chinchwad News In Hindi: पिंपरी-चिंचवड़ पुलिस आयुक्तालय के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों में सड़कों पर छोड़े गए लावारिस वाहन अब नगर प्रशासन और पुलिस के लिए सिरदर्द चन गए हैं।
ये वाहन न केवल सार्वजनिक परिवहन और यातायात व्यवस्था में बाधा उत्पन्न कर रहे हैं, बल्कि इनके आसपास का क्षेत्र भी अस्वच्छ और अव्यवस्थित दिखाई दे रहा है।
शहर में यातायात को सुचारू बनाए रखने और सड़कों को अवैध रूप से खड़े वाहनों से मुक्त करने के उद्देश्य से, पिंपरी चिंचवड महानगरपालिका (पिचिं मनपा) ने इन लावारिस वाहनों को हटाकर उन्हें मोशी वाहन आरक्षण केंद्र, आरक्षण संख्या 1/205 एटी पर सुरक्षित रूप से जमा कराया है। ये वाहन कई वर्षों से बिना लावारिस अवस्था में पड़े हुए हैं और अब सड़े-गले व जंग लगे हालत में पहुंच चुके हैं।
मनपा अधिकारियों ने बताया कि आरक्षण केंद्र पर अब इन वाहनों के लिए पर्याप्त जगह नहीं बची है। इसलिए वाहन मालिकों को अंतिम चेतावनी दी गई है कि वे अपने वाहनों के दस्तावेजों की जांच कराकर उन्हें जल्द से जल्द अपने कब्जे में लें।
10 अक्टूबर से 24 अक्टूबर 2025 के बीच वाहन मालिकों को व्यक्तिगत रूप से मोशी आरक्षण केंद्र पर जाकर यह सत्यापित करना होगा कि उनका वाहन वहां मौजूद है या नहीं। यदि वाहन वहां पाया जाता है। तो संबंधित व्यक्ति को वाहन के दस्तावेज, वाहन संख्या, चेसिस नंबर, आरटीओ रजिस्ट्रेशन नंबर और अन्य आवश्यक कागजातों के साथ उपस्थित होकर वाहन को वापस लेने की प्रक्रिया पूरी करनी होगी।
पिंपरी चिंचवड़ ने स्पष्ट किया है कि वाहन प्राप्त करते समय यदि उस पर कोई बकाया जुर्माना या शुल्क है, तो उसे पहले अदा करना अनिवार्य होगा। पिंपरी चिंचवड़, परिवहन विभाग के पुलिस उपायुक्त विवेक पाटिल ने बताया कि जो वाहन मालिक 24 अक्टूबर तक अपने वाहन नहीं लेंगे, उन सभी वाहनों को कबाड़ घोषित कर निपटान की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
इसके बाद ऐसे वाहनों पर किसी भी प्रकार का दावा या शिकायत स्वीकार नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि “शहर की सड़कों पर छोड़े गए ये लावारिस वाहन न केवल नागरिकों की सुरक्षा के लिए खतरा हैं, बल्कि यातायात व्यवस्था को भी गंभीर रूप से प्रभावित कर रहे हैं। इसलिए यह कार्रवाई आवश्यक है। सभी वाहन मालिकों से अनुरोध है कि वे समय पर प्रक्रिया पूरी करें।”
ये भी पढ़ें :- Pune में टीबी मुक्त भारत अभियान, 8.85 लाख लोगों की जांच, 5414 नए मरीज मिले
पिंपरी चिंचवड़ पुलिस आयुक्तालय ने नागरिकों से अपील की है कि यदि उनका वाहन किसी कारणवश बरामद किया गया है या लावारिस श्रेणी में दर्ज है, तो वे निर्धारित अवधि के भीतर मोशी आरक्षण केंद्र पहुंचकर आवश्यक कार्रवाई पूरी करें। पुलिस प्रशासन ने यह भी संकेत दिया है कि आगे शहर में लावारिस वाहनों के खिलाफ नियमित अभियान चलाया जाएगा और सड़कों को खाली रखने के लिए निगरानी बढ़ाई जाएगी। इस अभियान का उद्देश्य न केवल यातायात व्यवस्था को सुधारना है, बल्कि सार्वजनिक स्थानों को स्वच्छ और सुरक्षित बनाए रखना भी है। मनपा और पुलिस ने स्पष्ट किया है कि निर्धारित समय सीमा के बाद किसी भी वाहन पर कोई दावा या पुनर्विचार नहीं किया जायेगा।