70वां फिल्मफेयर अवॉर्ड, शाहरुख खान बनेंगे होस्ट
70th Filmfare Awards Today: बॉलीवुड की सबसे प्रतिष्ठित अवॉर्ड नाइट 70वीं फिल्मफेयर अवॉर्ड सेरेमनी आज (11 अक्टूबर) को EKA एरेना, अहमदाबाद में आयोजित की जाएगी। यह पहली बार है जब यह ग्रैंड इवेंट मुंबई के बाहर इस स्तर पर हो रहा है। सेरेमनी की शुरुआत शाम 7:30 बजे से होगी और इस बार इसे खास बनाने की जिम्मेदारी शाहरुख खान के कंधों पर है, जो 17 साल बाद फिर से इस मंच के होस्ट बन रहे हैं।
इस अवॉर्ड शो की टिकटों की कीमतें भी चर्चा में हैं 5,000 रुपये से लेकर 50,000 रुपये तक की टिकट्स बेची जा रही हैं। कई बॉलीवुड सितारे पहले ही अहमदाबाद पहुंच चुके हैं और रेड कार्पेट पर ग्लैमर का तड़का लगाने को तैयार हैं। फिल्मफेयर अवॉर्ड्स की शुरुआत 1954 में हुई थी। उस समय सिर्फ 5 कैटेगरीज में अवॉर्ड दिए जाते थे। पहली बार यह सम्मान अभिनेत्री मीना कुमारी को फिल्म बैजू बावरा के लिए मिला था। इसके बाद फिल्मफेयर बॉलीवुड की सबसे प्रतिष्ठित ट्रॉफी बन गई।
आज यह अवॉर्ड्स 30 से ज्यादा कैटेगरीज में दिए जाते हैं, जिनमें बेस्ट फिल्म, बेस्ट डायरेक्टर, बेस्ट एक्टर, बेस्ट एक्ट्रेस, बेस्ट डेब्यू और टेक्निकल कैटेगरीज शामिल हैं। फिल्मफेयर के इतिहास में शाहरुख खान और दिलीप कुमार का नाम स्वर्ण अक्षरों में दर्ज है। दोनों ने 8-8 बार बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड जीतकर अब तक का रिकॉर्ड बनाया है। शाहरुख ने पहली बार यह अवॉर्ड फिल्म बाजीगर (1993) के लिए जीता था।
फिल्मफेयर अवॉर्ड्स जितने चमकदार हैं, उतने ही विवादों में भी रहे हैं। ऋषि कपूर ने अपनी बायोग्राफी में खुलासा किया था कि उन्होंने अपनी पहली फिल्म बॉबी के लिए ₹30,000 में बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड खरीदा था, जबकि उस साल जंजीर के लिए अमिताभ बच्चन भी दावेदार थे। 70वें फिल्मफेयर अवॉर्ड्स के लिए इस साल की नॉमिनेशन लिस्ट हाल ही में जारी हुई है। किरण राव के निर्देशन में बनी फिल्म लापता लेडीज ने 24 नॉमिनेशन हासिल कर रिकॉर्ड बना दिया है कि यह फिल्म फिल्मफेयर के 70 साल के इतिहास में सबसे ज्यादा नॉमिनेशन पाने वाली फिल्म बन गई है।
ये भी पढ़ें- जया और रेखा नहीं, बल्कि वहीदा रहमान थीं अमिताभ बच्चन की असली ‘ड्रीमगर्ल’
इससे पहले शाहरुख खान की कभी अलविदा न कहना को 23 नॉमिनेशन मिले थे। अगर लापता लेडीज 13 से ज्यादा अवॉर्ड जीतती है, तो यह गली बॉय का रिकॉर्ड तोड़ देगी। इस साल स्त्री 2 को 8 नॉमिनेशन, और भूल भुलैया 3 को 5 नॉमिनेशन मिले हैं। आज की रात बॉलीवुड के सितारों के लिए यादगार होने वाली है, क्योंकि यहां सिर्फ अवॉर्ड नहीं, बल्कि सिनेमा के 70 साल की विरासत का जश्न मनाया जाएगा।