
कमला नेहरू अस्पताल (सौ. सोशल मीडिया )
Pune News In Hindi: डॉक्टरों की कमी से जूझ रहे पुणे महानगर पालिका (पीएमसी) के कमला नेहरू अस्पताल में अब मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिलेंगी। मनपा आयुक्त नवल किशोर राम ने अस्पताल की स्थिति को गंभीरता से लेते हुए तुरंत 25 विशेषज्ञ डॉक्टरों की नियुक्ति करने का फैसला किया है। इसके लिए डॉक्टरों को दो से ढाई लाख रुपये तक वेतन देने के प्रस्ताव को हाल ही में हुई स्थायी समिति की बैठक में मंजूरी दे दी गई है।
पुणे मनपा के अस्पताल में इलाज के लिए आने वाले मरीज गरीब और जरूरतमंद होते हैं। उन्हें कम दर पर अच्छी सुविधाएं देना प्रशासन की जिम्मेदारी है। इसी के तहत कमला नेहरू अस्पताल में सुधार किया जा रहा है।
– नवल किशोर राम, आयुक्त, पुणे मनपा
आयुक्त नवल किशोर राम ने बताया कि डॉक्टरों को उनके अनुभव और आवश्यकता के अनुसार वेतन दिया जाएगा, जो पहाते के 50,000 से 70,000 रुपये के मुकाबले काफी अधिक है।
कम वेतन के कारण विशेषज्ञ डॉक्टर अस्पताल में आने को तैयार नहीं थे, जिसके चलते मरीजों को इलाज के अभाव में अन्य निजी अस्पतालों में जाना पड़ रहा था। वेतन बढ़ाने के साथ ही, अस्पताल की मरम्मत और आवश्यक कायाकल्प के लिए भी बड़े खचों को मंजूरी दी गई है। स्थायी समिति ने मरम्मत कार्य के लिए 42 करोड़ रुपये के खर्च को स्वीकृति दी है।
बता दें कि कमला नेहरू अस्पताल मंगलवार पेठ में स्थित पीएमसी द्वारा संचालित सबसे बड़ा अस्पताल है, जहां शहर के गरीब और जरूरतमंद नागरिक इलाज के लिए आते हैं। आयुक्त राम ने पिछले सप्ताह अस्पताल का दौरा करने के बाद कमियों को महसूस किया था और तुरंत आवश्यक कदम उठाने का आश्वासन दिया था।
आयुक्त राम ने कहा, “पुणे महापालिका के अस्पताल में इलाज के लिए आने वाले मरीज गरीब और जरूरतमंद होते हैं। उन्हें कम दर पर अच्छी सुविधाएं देना महापालिका की जिम्मेदारी है। मेरा प्रयास है कि अगले सप्ताह तक 25 विशेषज्ञ डॉक्टरी की नियुक्ति हो जाए।
ये भी पढ़ें :- Pune: आचार संहिता से पहले PMC ने 100 से ज्यादा टेंडरों को मंजूरी दी, करोड़ों के काम तय
आयुक्त ने कहा कि अस्पताल के अन्य स्टॉफ की नियुक्ति भी की जाएगी। डॉक्टरों के साथ-साथ, नसों और अन्य आवश्यक तकनीशियनों की भी भतीं की जाएगी, अगले सप्ताह इंटरव्यू की प्रक्रिया पूरी करने की तैयारी है।






