
पुणे एक्साइज विभाग (सौ. सोशल मीडिया )
Excise Department Raid: जिले में नगर परिषद और पंचायत समिति चुनाव की सरगर्मी तेज है और अगले वर्ष के शुरुआत में ही महानगरपालिका का चुनाव होने की संभावना है।
लेकिन जिस तरह से लगातार शराब और दूसरे ड्रग्स की खेप पकड़ी जा रही है उससे चुनावी मौसम के प्रभावित होने की आशंका बढ़ गई है। अब राज्य उत्पादन शुल्क विभाग की तरफ से अवैध रुप से शराब का उत्पादन, बुलाई व बिक्री के खिलाफ धायरी व दौंड में कार्रवाई की गई है।
कुल 40 लाख 5 हजार 720 रुपए का माल जब्त कर 8 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुणे में राज्य उत्पादन शुल्क के डी विभाग के निरीक्षक टीम ने धायरी फाटा, सिंहगढ़ रोड पुलिस स्टेशन की सीमा में संदिग्ध रुप से खड़ी टोयोटा इनोवा क्रिस्टा (एमएच 12 बीएल 0955) गाड़ी की जांच की तो इसमें मैकडॉवेल नं 1 विस्की की 180 मिली की 288 बोतल, रॉयल स्टॅग विस्की की 180 मिली की 192 बोतल, इंपिरियल ब्ल्यू विस्की की 180 मिली की 240 बोतल सहित कुल 24 लाख 4 हजार 160 रुपए का माल जब्त किया गया।
घटनास्थल से अमर पुंडलिक बोडरे (सातारा) व चेतन मधुकर बाटे (नह) को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ के बाद चेतन बाटे के घर पर छापा मारकर मैकडॉवल नं १, रॉयल स्टॅग व इंपिरियल ब्ल्यू का 144-144 बोतल जब्त किया गया।
साथ ही गोवा एड्रिगल क्लासिक विस्की (750 मिली) 36 बोतल, विभिन्न बनावट का 600 नग, 192 खाली बोतल व मोबाइल सहित कुल 1 लाख 18 हजार 560 रुपए का माल जब्त किया गया।
इस फ्लैट में रहने वाले आरोपी तुषार सुभाष कालाणे (पुरंदर) के घर से गोवा निर्मित एड्रिपल क्लासिक विस्की 284 बोतल, नकली लेबल के 750 नग व मोबाइल सहित कुल 4 लाख 6 हजार 500 रुपए का माल जब्त किया गया। इस कार्रवाई में कुल 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर 29 लाख 92 हजार 220 रुपए का माल जब्त किया गया।
ये भी पढ़ें :- Maharashtra Nikaay Chunaav: पुणे में मसौदा मतदाता सूची जारी, 35.5 लाख में 3 लाख डुप्लीकेट नाम मिले
दौड के स्वामी विचोली से इंपिरियल ब्लू विस्की का 480 बोतल, रॉयल स्टैग विस्की के 240 बोतल व मोबाइल सहित कुल 8 लाख 85 हजार 600 रुपए का माल जब्त किया गया। घटनास्थल से वैभव सालुखे को गिरफ्तार किया गया, उसके घर से विभिन्न ब्रांड की 432 बोतल, नकली लेबल्स 1300 नग सहित कुल 1 लाख 27 हजार 300 रुपए का माल जब्त किया गया।






