(प्रतीकात्मक तस्वीर)
Daund Seva Pakhwada News: पुणे जिले के दौंड तहसील में ‘सेवा पखवाड़ा’ अभियान के अंतर्गत 500 से अधिक लाभार्थियों को लाभ पत्रों का वितरण किया गया। यह वितरण तहसील के विधायक राहुल कूल के हाथों श्रीकृष्ण मंगल कार्यालय, बोरीपार्धी, चौफुला में हुआ। प्रशासन ने नागरिकों से ‘सेवा पखवाड़ा’ में हिस्सा लेने और विभिन्न सरकारी सेवाओं का लाभ उठाने की अपील की।
यह अभियान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन 17 सितंबर से लेकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती 2 अक्टूबर तक चलाया जा रहा है। दौंड में इस कार्यक्रम का शुक्रवार को शुभारंभ किया गया।
इस मौके पर विभिन्न सरकारी विभागों के प्रमुख अधिकारी, कर्मचारी, स्थानीय जनप्रतिनिधि और नागरिक मौजूद थे। कार्यक्रम के दौरान ‘सेवा पखवाड़ा’ में मिलने वाली सेवाओं और विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी दी गई।
यह भी बताया गया कि राजस्व विभाग द्वारा तहसील के सभी गांवों के रास्तों और खेतों के रास्तों को एक विशेष कोड नंबर देकर उनकी सूची तैयार की जाएगी। इसके प्रारंभिक चरण में, 16 गांवों के भौगोलिक सूचना प्रणाली (GIS) पर आधारित नक्शों का अनावरण भी किया गया।
यह भी पढ़ें:- भिवंडी मनपा में बिछी चुनावी बिसात, वार्ड संरचना मसौदा तैयार, नेता हुए एक्टिव
तहसीलदार अरुण शेलार ने बताया कि इस कार्यक्रम में भटक्या और विमुक्त जाति के 50 जाति प्रमाण पत्र, संजय गांधी और श्रावणबाल निराधार योजना के तहत 125 लाभार्थी प्रमाण पत्र, भामा आसखेड और पुनर्वास के 134 भूमि प्रमाण पत्र, 26 पुनर्वास भूखंडों का आवंटन, 32 राशन कार्ड और गोपीनाथ मुंडे किसान दुर्घटना सहायता योजना के 4 वितरण प्रमाण पत्र वितरित किए गए।