पाकिस्तान क्रिकेट टीम (फोटो- सोशल मीडिया)
INDIA vs PAKISTAN: एशिया कप 2025 में आज भारत पाकिस्तान के बीच सुपर-4 का बड़ा मुकाबला होने जा रहा है। इस मुकाबले पर पूरी दुनिया की नजर है। आज के मुकाबले को दोनों टीमें किसी भी हाल में जीतना चाहेंगी। खासकर पाकिस्तान, क्योंकि उसे पिछले मैच में भारत के हाथों शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा है। इस मुकाबले को जीतने के लिए पाकिस्तान ने सपना भी देख लिया है।
अब आप सोच रहे होंगे कि हम ऐसा क्यों कह रहे हैं। देखिए इस वक्त पाकिस्तान की टीम का स्तर भारतीय टीम से काफी नीचे है। ऐसे में वो एक बड़े प्लॉन पर काम कर रहा है। पाकिस्तान ने 21 सितंबर को होने वाले मुकाबले के लिए एक मास्टरप्लान तैयार कर लिया है। दरअसल, वो मास्टरप्लान मोटिवेशनल स्पीकर से संबंधित है।
न्यूज एजेंसी आईएएनएस की रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने टीम का मनोबल बढ़ाने के लिए एक मोटिवेशनल स्पीकर बुलाया है। इस शख्स का नाम राहील करीम बताया जा रहा है। अब उनका काम टीम के साथ रहना और सभी खिलाड़ियों का मानसिक रूप से मजबूत बनाना है। राहिल रविवार को पाक टीम के साथ जुड़ गए हैं। वो इस टूर्नामेंट के अंत तक स्क्वॉड के साथ रहेंगे।
राहिल पिछले काफी वक्त से खेल से जुड़े को मानसिक रूप से मजबूत बनाते आए हैं। इस वक्त पाकिस्तान की टीम काफी परेशान है। पाकिस्तान की टीम के लिए भारत से हारना किसी जंग हारने से कम नहीं है। ऐसे में मोटिवेशनल स्पीकर के सहारे पाकिस्तानी टीम खुद को मानसिक रूप से मजबूत करने की तैयारी में है।
ये भी पढ़ें: कौन हैं मिथुन मन्हास? BCCI की कमान मिलने के करीब, प्रशासन का अच्छा अनुभव
14 सितंबर को हुए मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से एकतरफा अंदाज में शिकस्त दी थी। तब टीम इंडिया की टीम अपनी बेस्ट प्लेइंग इलेवन के साथ उतरी थी। पिछले मुकाबले में पाकिस्तानी कप्तान सलमान अली आगा ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। लेकिन वो टीम इंडिया के सामने में बड़ा टोटल करने में कामयाब नहीं हो पाए थे। इस बार उनके मन क्या है, क्योंकि उन्हें ये भी पता यदि टीम इंडिया पहले बल्लेबाजी करेगी तो बड़ा स्कोर खड़ा कर सकती है।