MSBSHSE ने जारी की 12वीं बोर्ड परीक्षा के नतीजों की तारीख। (सौजन्य: सोशल मीडिया)
पुणे: महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित कक्षा 12वीं की परीक्षा के परिणाम कल सोमवार 5 मई दोपहर 1 बजे ऑनलाइन घोषित किए जाएंगे। विद्यार्थियों द्वारा विषयवार प्राप्त अंकों का विवरण वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगा तथा इसकी मुद्रित प्रति भी उपलब्ध रहेगी, ऐसा राज्य बोर्ड सचिव देवीदास कु. लाल ने बताया।
इस साल 12वीं की परीक्षा 21 फरवरी से 17 मार्च तक आयोजित की गई थी। इस साल राज्य से 15 लाख से ज्यादा छात्रों ने परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था। सीआईसीएसई बोर्ड के नतीजे हाल ही में घोषित किए गए हैं। जबकि सीबीएसई के नतीजे अभी घोषित होने बाकी हैं। छात्र mahahsscboard.in, mahresult.nic.in वेबसाइट से नतीजे चेक कर सकेंगे।
ऑनलाइन परिणाम के पश्चात 12वीं की परीक्षा में सम्मिलित होने वाले विद्यार्थी अपने अनिवार्य विषयों (श्रेणी विषयों के अतिरिक्त) में से किसी विशिष्ट विषय में प्राप्त अंकों के सत्यापन, उत्तर पुस्तिकाओं की फोटोकॉपी एवं पुनर्मूल्यांकन के लिए संबंधित विभागीय बोर्ड को बोर्ड की वेबसाइट http://verification.mh-hsc.ac.in पर स्वयं अथवा जूनियर कॉलेज के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
अंक सत्यापन और उत्तर पुस्तिका की फोटोकॉपी के लिए ऑनलाइन आवेदन 6 मई से 20 मई तक किए जा सकेंगे। उत्तर पुस्तिका के पुनर्मूल्यांकन के लिए पहले उत्तर पुस्तिका की फोटोकॉपी लेना अनिवार्य है। साथ ही, छात्रों को पुनर्मूल्यांकन प्रक्रिया का पालन करते हुए फोटोकॉपी प्राप्त होने की तिथि से 5 दिनों के भीतर संबंधित विभागीय बोर्ड में ऑनलाइन आवेदन करना आवश्यक है।
महाराष्ट्र से जुड़ी अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
सभी विषयों के साथ 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले विद्यार्थियों को उन्नयन योजना के तहत लगातार 2 ही अवसर मिलेंगे, जुलाई-अगस्त 2025 और फरवरी-मार्च 2026। पूरक परीक्षा जुलाई-अगस्त में आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन 7 मई से बोर्ड की वेबसाइट से भरे जा सकेंगे। बोर्ड ने स्पष्ट किया कि इस संबंध में अलग से परिपत्र प्रकाशित किया जाएगा।