
प्रतीकात्मक तस्वीर ( सोर्स: सोशल मीडिया )
Martial Arts Competition Hindi News: छत्रपति संभाजीनगर मार्शल आर्ट प्रशिक्षण संस्था ड्रैगन शाओलिन कुंग फू स्कूल ऑफ मार्शल आर्टस् इंटरनेशनल, एसोसिएशन ऑफ इंडिया की ओर से हर साल की भांति इस वर्ष भी 18वी ऑल इंडिया मार्शल आर्ट कुंग फू-कराटे प्रतियोगिता का आयोजन डॉ. रफीक जकेरीया कैम्पस मौलाना आजाद महाविद्यालय के कॉन्फ्रेंस हॉल में किया गया।
शहर स्थित अलफलाह इंटरनॅशनल इस्लामिक स्कूल के खिलाड़ियों को अतिथियों ने 14 स्वर्ण पदक व लिटिल चैम्प, द बेस्ट फाइटर ऑफ द ईयर अवार्ड प्रदान किया, एसोसिएशन के अध्यक्ष व मुख्य आयोजक ग्रैंडमास्टर सुल्तान ने कहा कि प्रतियोगिता का उद्घाटन पुणे के एड. अब्दुस समी चाऊस ने किया।
प्रमुख अतिथि के रूप में फैसल नाहदी चाऊस, जामा मस्जिद के इमाम हाफिज जाकिर, अलफलाह इंटरनॅशनल इस्लामिक स्कूल के चेयरमैन सोहेल अहमद, युनूस उस्मान मेमन, मास्टर रईस पठान, नाविद शेख आदि उपस्थित थे।
यह भी पढ़ें:-MIDC चिकलथाना में 7 करोड़ की जमीन ठगी, नकली हस्ताक्षर से प्लॉट बिक्री
प्रतियोगिता में बड़ी संख्या में खिलाड़ियों के अलावा ब्लैक बेल्ट प्रशिक्षक, मास्टर्स व अभिभावकों ने हिस्सा लिया।
विजेताओं खिलाड़ियों में नौमान परवेज, भूषण पंडूरे, फरहान पटेल, जोएब शेख, मधूरा पडूरे, सलाउद्दीन शेख, उम्मे जैनब खान, मारिया कौसर, मुब्बशिर शेख, अनम नशरा, शिरीन ताबानी, आरीज खान, मोहम्मद युसूफ, शेख ओसामा, इब्राहिम खान ने अपने-अपने आयु समूह में गोल्ड मेडल्स हासिल किए, कलर बेल्ट में फरहान पटेल ने द बेस्ट फाइटर ऑफ द इयर अवार्ड, नबिला पठान व छोटे फाइटर्स ओरहान खान को लिटिल चैम्प ऑफ द ईयर अवार्ड से नवाजा गया।






