पिंपरी: पिंपरी-चिंचवड़ बीजेपी (Pimpri-Chinchwad BJP) के शहर अध्यक्ष और विधायक महेश लांडगे (MLA Mahesh Landge) की पहल पर ‘मोदी@9 जनसम्पर्क अभियान’ (Modi@9 Public Relations Campaign) के तहत ‘संपर्क से समर्थन’ कार्यक्रम पर शहर के प्रमुख नागरिकों ने अपनी सहज प्रतिक्रिया दी। इस कार्यक्रम में ओडिशा में ट्रेन हादसे में जान गंवाने वाले यात्रियों को श्रद्धांजलि दी गई। इसमें प्रमुख रूप से उपस्थित केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग और जल शक्ति राज्य मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल ने कहा कि हमने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार द्वारा लिए गए महत्वाकांक्षी फैसलों, समाज के जमीनी नागरिकों के लिए शुरू की गई विभिन्न योजनाओं और विकास कार्यों का ‘रिपोर्ट कार्ड’ समाज के प्रतिष्ठित नागरिकों के सामने रखा है। मोदी सरकार को लगता है कि इसकी समीक्षा और समर्थन किया जाना चाहिए।
इस मौके पर राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य संजय टंडन ने कहा कि कोविड महामारी के दौरान भारत ने दुनिया भर के देशों को टीके की आपूर्ति की। पहले हमारे देश को टीबी के टीके के लिए 27 साल इंतजार करना पड़ता था। इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने कई चरणों में महत्वपूर्ण उपलब्धियां हासिल की हैं। इसका हिसाब-किताब समाज के सम्मानित नागरिकों तक पहुंचना चाहिए।
उन्होंने कहा कि ‘संपर्क से समर्थन’ अभियान का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि प्रतिष्ठित लोगों के सुझाव सरकार तक पहुंचें। उन्होंने खक, प्राकृतिक आपदाएं किसी के वश में नहीं होती, लेकिन हम आपदा के समय राहत प्रयासों की योजना कैसे बनाते हैं? यह महत्वपूर्ण है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूरी दुनिया को एक परिवार की भावना के साथ काम कर रहे हैं। मोदी सरकार कश्मीर में अनुच्छेद 370 की समाप्ति, तीन तलाक का फैसला, कोविड काल में राहत कार्य, राम मंदिर निर्माण, काशी, सोमनाथ, उज्जैन में मंदिरों के जीर्णोद्धार जैसे अपने हितों से जुड़े मुद्दों पर काम कर रही है। उन्होंने कहा कि रूस-यूक्रेन युद्ध के दौरान मोदी सरकार में भारतीयों को सुरक्षित घर पहुंचाने की हिम्मत है। गणमान्य नागरिकों को इन महत्वपूर्ण बातों पर ध्यान देना चाहिए और उन्हें हमारे लोगों तक पहुंचाना चाहिए। इस मौके पर शिरुर लोकसभा प्रभारी विधायक माधुरी मिसाल, प्रदेश उपाध्यक्ष अमर साबले, विधायक उमा खापरे, पूर्व विधायक जयश्री पालांडे, बीजेपी पुणे ग्रामीण अध्यक्ष गणेश भेगडे, संगठन महासचिव धर्मेंद्र खांडरे, अमोल थोरात समेत अन्य लोग उपस्थित थे।