
अंकिता लोखंडे, विक्की जैन (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया0
Ankita Lokhande Angry At Paparazzi: टीवी और फिल्म इंडस्ट्री की जानी-मानी अभिनेत्री अंकिता लोखंडे ने 19 दिसंबर 2025 को अपना 41वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया। इस खास मौके पर उन्होंने एक ग्रैंड बर्थडे पार्टी का आयोजन किया, जिसमें उनके करीबी दोस्त और परिवार के सदस्य शामिल हुए। पार्टी के दौरान अंकिता अपने पति विक्की जैन के साथ काफी खुश और रिलैक्स नजर आईं, लेकिन जश्न के बीच एक ऐसी घटना हुई, जिसने उनका पूरा मूड खराब कर दिया।
दरअसल, अंकिता की प्राइवेट बर्थडे पार्टी में पैपराजी बिना इजाजत घुस गए, जिससे एक्ट्रेस नाराज हो गईं। जैसे ही अंकिता ने पैप्स को पार्टी के अंदर देखा, वह खुद को रोक नहीं पाईं और उन पर गुस्सा जाहिर कर बैठीं। सोशल मीडिया पर इस दौरान के कई वीडियो तेजी से वायरल हो रहे हैं, जिनमें अंकिता पैपराजी से सवाल करती दिख रही हैं।
वायरल वीडियो में अंकिता पैप्स से कहती सुनाई देती हैं, “अंदर क्यों आए थे तुम लोग?” इस पर एक फोटोग्राफर सफाई देता है कि वह अंदर नहीं गया था, बल्कि कोई और था। इस पर अंकिता का गुस्सा और बढ़ गया और उन्होंने कहा, “गलत बात है, बहुत गलत बात है।” इस दौरान विक्की जैन भी उनके साथ खड़े नजर आए।
पैपराजी ने अंकिता से माफी मांगी, जिसके बाद वह अपने पति के साथ पार्टी के अंदर चली गईं। इसके बाद अंकिता ने अपने दोस्तों और परिवार के साथ जमकर बर्थडे सेलिब्रेट किया। इस पार्टी में खानजादी, मन्नारा चोपड़ा, समर्थ जुरेल, दिव्या अग्रवाल और अपर्णा दीक्षित समेत कई टीवी सेलेब्स को स्पॉट किया गया।
बर्थडे के मौके पर विक्की जैन ने अंकिता के लिए एक इमोशनल और प्यार भरा पोस्ट भी शेयर किया। उन्होंने अंकिता को अपना “प्रोटेक्टर” बताया और लिखा कि वह हमेशा अपने लोगों के लिए ढाल बनकर खड़ी रहती हैं। विक्की का यह पोस्ट सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया गया।
ये भी पढ़ें- बिग बॉस 19 के बाद बदला तान्या मित्तल का अंदाज़, वृंदावन पहुंचकर प्रेमानंद महाराज से लिया आशीर्वाद
गौरतलब है कि अंकिता लोखंडे और विक्की जैन ने साल 2021 में शादी की थी। दोनों को लेकर लंबे समय से फैमिली प्लानिंग की खबरें आती रहती हैं, हालांकि कपल हर बार इन अफवाहों को नकार चुका है। फिलहाल अंकिता छोटे पर्दे से दूर हैं। आखिरी बार उन्हें विक्की जैन के साथ शो ‘लाफ्टर शेफ्स’ में देखा गया था। वहीं, विक्की जैन कोयले के बड़े व्यापारी होने के साथ-साथ अब फिल्म प्रोडक्शन की दुनिया में भी कदम रख चुके हैं और कई रियलिटी शोज का हिस्सा बन चुके हैं।






