
पिंपरी चिंचवड़ एक्यूआई (सौ. सोशल मीडिया )
Pimpri Chinchwad News In Hindi: प्रदूषण का अध्ययन मनपा के पर्यावरण विभाग द्वारा किया जाएगा। शहर में वायु प्रदूषण के कारणों का पता लगाने और उनके समाधान सुझाने के लिए एक अध्ययन संस्था की नियुक्ति की गई है।
इस संस्था को 75 लाख रुपए का भुगतान किया जाएगा। शहर में रेडी मिक्स कंक्रीट परियोजनाओं के कारण भी हवा की गुणवत्ता खराब हो रही है। धूल की मात्रा बढ़ रही है. पिछले कुछ दिनों से शहर का वायु प्रदूषण लगातार खतरनाक स्तर को पार कर रहा है।
शहर का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) खराब श्रेणी में जा रहा है। इसी कारण मनपा ने उपाय योजनाएं शुरू की हैं। केंद्र सरकार के 15वें वित्त आयोग के राष्ट्रीय स्वच्छ वायु कार्यक्रम के तहत शहरों नको वायु गुणवत्ता में सुधार के लिए निधि दी जा रही है।
ये भी पढ़ें :- Pune News: रामवाडी में भी मिलेगी ST बस; पुणे-महाबलेश्वर के बीच AC बस शुरू
इसके तहत मनपा वायु गुणवत्ता सुधारने के लिए विभिन्न उपक्रम चला रही है। बढ़ते वायु प्रदूषण को कम करने के लिए प्रदूषण के लिए जिम्मेदार कारणों का अध्ययन कर, उनके लिए उचित मानक तय कर उपाय किए जाएंगे। इसके लिए मनपा के पर्यावरण अभियांत्रिकी विभाग ने प्रदूषण अध्ययन का निर्णय लिया है। प्रदूषण के अध्ययन हेतु मनपा ने अध्ययन संस्थाओं से प्रस्ताव मंगवाए थे, जिनमें से दो संस्थाओं ने प्रस्ताव प्रस्तुत किए। इनमें से एक संस्था का प्रस्ताव मंजूर किया गया है। इसी संस्था के जरिए वायु प्रदूषण पर अध्ययन कराया जाएगा। यह संस्था केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों से संबद्ध है।






