
YouTube Page (सौ. youTube)
Misleading AI Content Banning YouTube: वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म YouTube ने भ्रामक और गुमराह करने वाले AI-जनरेटेड कंटेंट के खिलाफ सख्त कदम उठाया है। प्लेटफॉर्म ने लोकप्रिय भारतीय चैनल Screen Culture समेत दो बड़े चैनलों को परमानेंट बैन कर दिया है। इन चैनलों पर AI की मदद से बनाए गए नकली मूवी ट्रेलर पोस्ट करने का आरोप था, जिन्हें असली फिल्मों की तरह पेश किया जा रहा था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, ऐसे वीडियो यूजर्स को भ्रमित कर रहे थे और YouTube की नीतियों का गंभीर उल्लंघन थे।
YouTube ने स्पष्ट किया है कि गुमराह करने वाले AI-जनरेटेड वीडियो उसकी पॉलिसी का सीधा उल्लंघन हैं। Deadline की रिपोर्ट के अनुसार, Screen Culture और जॉर्जिया स्थित KH Studio को प्लेटफॉर्म से पूरी तरह हटा दिया गया है। इन चैनलों के नाम अब YouTube सर्च में दिखाई नहीं देते और पुराने लिंक एरर पेज पर रीडायरेक्ट हो रहे हैं। यह कार्रवाई सिंथेटिक कंटेंट डिस्क्लोजर नियमों के उल्लंघन के चलते की गई है।
रिपोर्ट के मुताबिक, ये दोनों चैनल AI-जेनरेटेड इमेज को असली फिल्मों के फुटेज के साथ मिलाकर फेक ट्रेलर तैयार करते थे। इन वीडियो को इस तरह एडिट और प्रस्तुत किया जाता था कि वे ऑफिशियल ट्रेलर जैसे प्रतीत हों। मकसद साफ था—ज्यादा से ज्यादा व्यूज और कमाई। आंकड़ों के अनुसार, इन चैनलों के पास 20 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर और एक बिलियन से अधिक व्यूज थे।
YouTube ने साल की शुरुआत में इन चैनलों का विज्ञापन (Monetization) सस्पेंड कर दिया था। इसके बाद चैनलों ने अपने वीडियो टाइटल में “Fan Trailer” और “Parody” जैसे शब्द जोड़कर मोनेटाइजेशन दोबारा हासिल कर लिया। हालांकि, बाद में ये डिस्क्लोजर हटा दिए गए, जिसे बार-बार पॉलिसी उल्लंघन माना गया। अंततः YouTube ने दोनों चैनलों पर स्थायी प्रतिबंध लगा दिया।
ये भी पढ़े: सस्ते ऑफर का लालच पड़ सकता है भारी, कहीं ये नकली शॉपिंग ऐप तो नहीं!
YouTube के प्रवक्ता जैक मैलोन ने कहा कि मोनेटाइजेशन दोबारा मिलने के बाद भी इन चैनलों ने स्पैम और गुमराह करने वाली मेटाडेटा पॉलिसी का उल्लंघन किया। यह मामला साफ संकेत देता है कि YouTube अब AI डीपफेक और क्लिकबेट कंटेंट के खिलाफ सख्त रुख अपना रहा है और भविष्य में ऐसे मामलों पर जीरो टॉलरेंस नीति लागू रहेगी।






