
(फोटो सोर्स सोशल मीडिया)
Pune News In Hindi: यात्रियों की भारी मांग को देखते हुए पुणे एसटी विभाग ने स्वारगेट बस स्टैंड से पुणे-महाबलेश्वर मार्ग पर वातानुकूलित (एसी) ई-शिवाई बस सेवा शुरू कर दी है।
इस नई सेवा से यात्रियों को सुरक्षित, आरामदायक और प्रदूषण मुक्त यात्रा का एक नया विकल्प मिलने की उम्मीद है। इस मार्ग पर कुल चार फेरे निर्धारित किए गए हैं। स्वारगेट से यह बस सुबह 5:30, 6:30 और दोपहर 3:00 तथा 4:00 बजे रवाना होगी।
वहीं, महाबलेश्वर से वापसी के लिए बस सुबह 9:00, 10:00 और शाम 6:30 तथा रात 7:30 बजे उपलब्ध रहेगी। इन सभी फेरों के लिए एडवांस बुकिंग की सुविधा दी गई है। पुणे-अहिल्यानगर मार्ग पर यात्रा करने वालों की सुविधा के लिए पुणे एसटी विभाग ने रामवाडी मेट्रो स्टेशन के पास बस स्टॉप देने का निर्णय लिया है। अब सभी एसटी बसें रामवाडी मेट्रो स्टेशन पर रुकेंगी, जिससे यात्रियों के लिए वहां उतरकर सीधे मेट्रो से अपने गंतव्य तक जाना आसान हो जाएगा।
ये भी पढ़ें :- Pune News: मेट्रो में मछली ले जाने पर पाबंदी; अंगारकी चतुर्थी पर अष्टविनायक दर्शन के लिए चलेगी बसें
शिवाजीनगर एसटी स्टैंड से अहिल्यानगर मार्ग पर सबसे अधिक बसें चलती हैं, जो अहिल्यानगर, छत्रपती संभाजीनगर, शिरडी सहित मराठवाड़ा और विदर्भके विभिन्न शहरों तक जाती हैं। वर्तमान में इन बसों के ठहराव गुंजन चौक, खराडी बाईपास और वाघोली में हैं, जहां टिकट के लिए कर्मचारी भी तैनात रहते हैं।






