
Ajit Pawars Advisor:पुणे नगर निगम चुनाव प्रचार (सोर्सः सोशल मीडिया)
Pune Police Action: पुणे नगर निगम चुनाव प्रचार के अंतिम दिन पुणे में एक बड़ा घटनाक्रम सामने आया है। पुणे पुलिस की क्राइम ब्रांच ने उपमुख्यमंत्री अजित पवार के राजनीतिक सलाहकार नरेश अरोड़ा की कंपनी डिज़ाइन बॉक्स के कार्यालय पर कार्रवाई की। इस दौरान क्राइम ब्रांच के अधिकारियों ने कार्यालय में मौजूद दस्तावेज़ों की जांच की। हालांकि, इस अचानक की गई कार्रवाई का आधिकारिक कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। पुणे नगर निगम चुनाव अभियान के दौरान भारतीय जनता पार्टी और अजित पवार गुट के बीच राजनीतिक गठबंधन देखने को मिला था।
प्रचार के अंतिम दिन क्राइम ब्रांच द्वारा की गई इस कार्रवाई को लेकर राजनीतिक हलकों में चर्चाएं तेज हो गई हैं। नरेश अरोड़ा की कंपनी डिज़ाइन बॉक्स लोकसभा चुनावों के समय से ही अजित पवार के लिए रणनीतिक कार्य कर रही है। बताया जाता है कि यह कंपनी चुनावी बैठकों की योजना बनाने और प्रचार रणनीति तय करने में पर्दे के पीछे अहम भूमिका निभाती रही है।
सूत्रों के अनुसार, डिज़ाइन बॉक्स के माध्यम से अजित पवार की सार्वजनिक छवि को नए सिरे से प्रस्तुत करने के प्रयास किए जा रहे थे। ऐसे में चुनाव प्रचार के अंतिम दिन कंपनी के कार्यालय में पुलिस की मौजूदगी को लेकर कई तरह के राजनीतिक अर्थ निकाले जा रहे हैं।
गौरतलब है कि अजित पवार ने पुणे और पिंपरी-चिंचवड़ नगर निगम चुनावों के दौरान भाजपा नेताओं पर सीधे तौर पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे। उन्होंने मुरलीधर मोहोल और महेश लांडगे जैसे नेताओं की व्यक्तिगत आलोचना भी की थी। इन आरोपों के चलते भाजपा को चुनावी रणनीति के स्तर पर दबाव का सामना करना पड़ा था, जिसमें डिज़ाइन बॉक्स की भूमिका को भी महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
ये भी पढ़े: लाखों की नकदी, हथियार और नशीले पदार्थ जब्त, आचार संहिता के उल्लंघन पर प्रशासन का कड़ा प्रहार
इस पूरे घटनाक्रम पर प्रतिक्रिया देते हुए राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के विधायक अमोल मिटकरी ने कहा कि चुनाव प्रचार के चरम पर इस तरह की कार्रवाई से कई सवाल खड़े होते हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस कार्रवाई पर कोई आपत्ति नहीं है, लेकिन इसके समय और मंशा को लेकर संदेह जरूर पैदा होता है। अमोल मिटकरी ने आरोप लगाया कि इस कार्रवाई के पीछे राजनीतिक उद्देश्य हो सकता है और 16-17 तारीख के बाद इस पर विस्तृत प्रतिक्रिया दी जाएगी। हालांकि, फिलहाल पुलिस प्रशासन की ओर से इस कार्रवाई को लेकर कोई विस्तृत आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।






