
घटनास्थल की तस्वीर, (सोर्स- सोशल मीडिया)
Tunnel Collapses in Asansol Coal Mine: पश्चिम बर्धमान जिले के आसनसोल के कुल्टी थाना क्षेत्र अंतर्गत बड़ीरा इलाके में बीसीसीएल की ओपन कास्ट कोयला खदान में मंगलवार को बड़ा हादसा हो गया। आरोप है कि अवैध रूप से कोयला निकालने के दौरान खदान के भीतर बनी सुरंग अचानक धंस गई, जिसमें कई मजदूर दब गए। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, हादसे के वक्त कम से कम 5 से 6 लोग खदान के अंदर मौजूद थे। इस हादसे में अब तक तीन लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं।
घायलों को इलाज के लिए आसनसोल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्रशासन को आशंका है कि अब भी एक से दो लोग मलबे में फंसे हो सकते हैं। उन्हें निकालने के लिए पोकलेन मशीनों से युद्धस्तर पर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है।
हादसे की खबर फैलते ही खदान के आसपास सैकड़ों लोगों की भीड़ जमा हो गई। मृतकों और लापता लोगों के परिजन घटनास्थल पर मौजूद हैं। परिजनों का आरोप है कि कोयला माफिया से जुड़े लोग उन्हें इलाके से हटाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन परिजन अपनों की एक झलक पाने की उम्मीद में डटे हुए हैं। मृतकों में एक महिला भी शामिल है। मृतकों की पहचान गीता बाउरी, सुरेश बाउरी और टिपु बाउरी के रूप में हुई है। वहीं घायल मजदूरों के नाम सुभाष मल्लिक और गोविंद बाउरी बताए जा रहे हैं।
प्रशासन को आशंका है कि अब भी एक से दो लोग खदान के भीतर फंसे हो सकते हैं। उन्हें निकालने के लिए पोकलेन मशीनों की मदद से तेजी से राहत और बचाव कार्य चलाया जा रहा है। मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल और सीआईएसएफ की तैनाती की गई है।
बता दें कि यह कोई पहली घटना नहीं है। बड़ीरा की इस ओपन कास्ट खदान में पहले भी कई बार धंसान से मौतें हो चुकी हैं, इसके बावजूद अवैध खनन जारी रहने का आरोप है। स्थानीय लोगों का दावा है कि रोजाना 3 से 4 ट्रक अवैध कोयला यहां से निकालकर आसपास की भट्टियों में भेजा जाता है। इस हादसे के बाद एक बार फिर खदानों की सुरक्षा, प्रशासनिक निगरानी और कोयला माफिया के नेटवर्क पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं।
यह भी पढ़ें: देश के दुश्मनों पर बड़ा प्रहार! आतंकी संगठन से जुड़े 5 सरकारी कर्मचारी बर्खास्त, सामने आई नामों की पूरी लिस्ट
घटनास्थल पर भारी पुलिस बल और CISF की तैनाती की गई है। पुलिस का कहना है कि हादसे के कारणों और अवैध खनन के एंगल से मामले की जांच की जा रही है। इस बीच बीजेपी विधायक अजय पोद्दार ने घटना को लेकर तीखा हमला बोलते हुए राज्य सरकार पर प्रशासन के खिलाफ सवाल उठाए हैं।






