
Ajit Pawar:पुणे में अजित पवार (सोर्सः सोशल मीडिया)
Pimpri Chinchwad Election: पिछले कुछ दिनों से दोनों राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टियों (एनसीपी) के संभावित विलय को लेकर राजनीतिक हलकों में चर्चाएं तेज थीं। खासतौर पर पुणे और पिंपरी-चिंचवाड़ में दोनों राष्ट्रवादी के एक साथ आने के बाद मर्जर की अटकलें लगाई जा रही थीं। इन चर्चाओं पर अब उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने स्पष्ट प्रतिक्रिया दी है।अजित पवार ने साफ कहा कि दोनों नेशनलिस्ट पार्टियों का कोई मर्जर नहीं होने वाला है और सांसद सुप्रिया सुले केंद्र सरकार में मंत्री नहीं बनेंगी। वे पुणे में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि सुप्रिया सुले की एनसीपी (शरद पवार गुट) इंडिया गठबंधन का हिस्सा है, इसलिए उनके केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल होने का सवाल ही नहीं उठता। जब उनसे बार-बार यह पूछा गया कि क्या चुनाव के बाद परिस्थितियां बदलीं तो वे पुणे में भाजपा के साथ जाएंगे, इस पर अजित पवार ने कोई सीधा जवाब नहीं दिया। उन्होंने केवल इतना कहा कि फिलहाल मर्जर की कोई चर्चा नहीं है।
अजित पवार ने कहा कि उन्होंने पहले ‘फ्रेंडली फाइट’ की बात कही थी, लेकिन अब भाजपा उनकी आलोचना कर रही है। उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा, “जब मुझ पर लगातार हमले किए जा रहे हैं, तो फिर यह फ्रेंडली फाइट कैसे हो सकती है?”
अजित पवार ने आरोप लगाया कि उनकी नीतियों की आलोचना करने वालों को पुणे में सत्ता हाथ से जाने का डर सता रहा है। उन्होंने कहा, “मुख्यमंत्री आज पुणे आए थे और उन्होंने कहा कि 15 तारीख के बाद महायुति अटल रहेगी। लेकिन साथ ही कुछ लोगों ने खोखले वादों की बात की और मुझे बाजीराव कहा। बाजीराव पेशवा कर्मठ और पराक्रमी शासक थे, उन्होंने अपने पराक्रम के बल पर राज किया था।”
ये भी पढ़े: ठाणे चुनाव: निरहुआ और आम्रपाली दुबे ने महायुति के लिए बांधा समां, उत्तर भारतीयों का उमड़ा हुजूम
मुख्यमंत्री की अपील का जिक्र करते हुए अजित पवार ने कहा, “उन्होंने कहा कि 15 तारीख को उठो, अलार्म बंद करो, पोलिंग स्टेशन जाओ और कमल का बटन दबाओ। मैं कहता हूं सुबह उठो, अलार्म बंद करो, पोलिंग स्टेशन जाओ और घड़ी का बटन दबाओ।”
डिप्टी चीफ मिनिस्टर और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता अजित पवार ने पुणे और पिंपरी-चिंचवाड़ में चुनाव प्रचार के आखिरी दिन पूरी ताकत झोंक दी। मंगलवार को उन्होंने नरहे–अंबेगांव इलाके के वार्डों में रोड शो और प्रचार रैली की। इस दौरान उन्होंने भाजपा पर जमकर निशाना साधा और मतदाताओं से एनसीपी के पक्ष में मतदान की अपील की।






