(कांसेप्ट फोटो सौ. सोशल मीडिया)
नई दिल्ली : महाराष्ट्र के लातूर जिले में 12 लाख रुपये की 152 किलोग्राम चंदन की तस्करी की गई। पुलिस के एक बयान में कहा गया है कि एक गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए, विशेष कार्य बल (एसटीएफ) ने शनिवार शाम यहां राजमार्ग पर औजा के पास एक स्पोर्ट यूटिलिटी वाहन (एसयूवी) को रोका। इसके साथ ही वाहन की जांच करने पर उसके अंदर 12.08 लाख रुपये की चंदन की लकड़ी मिली। जिससे ये पता चलता है कि इसकी तस्करी की गई थी।
खबरो के मुताबिक बार्शी और औसा के रहने वाले 30 और 50 साल के 2 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बताया है कि एक अन्य आरोपी फरार हो गया है और उसे पकड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं। दरअसल आरोपियों के खिलाफ कानून के संबंधित प्रावधानों के द्वारा मामला दर्ज कर लिया गया है, और चंदन की लकड़ी के उच्च मूल्य के कारण इसे वन अधिनियम के तहत संरक्षित किया गया है। इसके साथ ही चंदन की लकड़ी की कटाई और उसको ले जाने के लिए वन विभाग से अनुमति लेना आवश्यक है। इसका उपयोग चंदन का तेल निकालने के लिए किया जाता है।
महाराष्ट्र की खबरें पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
बता दें कि इससे पहले भी नासिक पश्चिम वन विभाग के अधिकारियों ने म्हसरूल शिवार में रासबिहारी लिंक रोड पर स्थित एक बंगले में छापा मारा था, और छापेमारी में अधिकारियों ने कई दिनों से बंद पड़े बंगले और इसके परिसर में खड़े वाहन से चंदन की लकड़ियां बरामद की।
मामले को लेकर नासिक पश्चिम प्रभाग के उप-वन संरक्षक भावेश के मार्गदर्शन में एक टीम गठित की गई जिसने घटना की जांच शुरू की। जांच के दौरान सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर, शक की सुई म्हसरूल के शिवाल्य ट्रेडर्स पर गई। इस पर कार्रवाई करते हुए टीम ने म्हसरूल क्षेत्र में संबंधित बंगले की तलाश की। जांच में पता चला कि यह बंगला कई महीनों से बंद पड़ा है। इस बंगले के बाहर एक पुराना वाहन भी खड़ा पाया गया था।
देश की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें