देवेंद्र फडणवीस (सौजन्यः सोशल मीडिया)
मुंबई :महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शुक्रवार को कहा कि राज्य में पुलिस, कोस्ट गार्ड बल और नौसेना ‘अलर्ट मोड’ पर हैं। सभी मानक संचालन प्रक्रिया (SOP) का पालन किया जा रहा है। फडणवीस ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि राज्य की आंतरिक सुरक्षा का जायजा लेने के लिए समीक्षा बैठक जल्द की जाएगी।
महाराष्ट्र में सुरक्षा को लेकर अलर्ट
सीएम फडणवीस पाकिस्तान द्वारा भारतीय सैन्य प्रतिष्ठानों को निशाना बनाने के प्रयासों को विफल करने के एक दिन बाद राज्य के समुद्र तट की सुरक्षा के लिए उठाए जा रहे कदमों के सवाल का जवाब दे रहे थे। उन्होंने कहा कि पुलिस, नौसेना और कोस्ट गार्ड बल अलर्ट मोड पर हैं। नियमित अभ्यास किए जा रहे हैं और जो भी कदम उठाने की जरूरत है, उनका ध्यान रखा जा रहा है।
उद्धव ठाकरे की बढ़ी मुश्किलें, इन नेताओं के समूह ने छोड़ा साथ और एकनाथ शिंदे का थामा हाथ
आंतरिक सुरक्षा पर जल्द होगी समीक्षा बैठक
मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बताया कि आंतरिक सुरक्षा पर समीक्षा बैठक बाद में बुलाई जाएगी। हम अलर्ट मोड पर हैं। पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में भारतीय सशस्त्र बलों ने मंगलवार और बुधवार की रात को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) और पाकिस्तान में नौ आतंकी ठिकानों पर मिसाइल हमले किए। पहलगाम हमले में 26 लोगों की जान चली गई थी। भारत ने गुरुवार रात को जम्मू, पठानकोट, उधमपुर और कुछ अन्य स्थानों पर सैन्य ठिकानों पर मिसाइलों और ड्रोन से हमला करने की पाकिस्तानी सेना की कोशिश को नाकाम कर दिया था। लेकिन इसके बाद से हालात पूरी तरह से बदल गये है। पाकिस्तान ने भारत पर ड्रोन हमले की शुरुआत की तो भारत ने उसका करारा जवाब दिया है। शुक्रवार को भी यह सिलसिला जारी है। जिसको लेकर भारत सुरक्षा को लेकर कई अहम कदम उठा रहा है।