
प्रभास, संजय दत्त, मालविका मोहनन और निधि अग्रवाल (फोटो- सोशल मीडिया)
Prabhas Film The Raja Saab: पैन-इंडिया सुपरस्टार प्रभास की आने वाली फिल्म ‘द राजा साब’ इस साल की सबसे चर्चित फिल्मों में शुमार है। करीब 450 करोड़ रुपये के भारी-भरकम बजट में बन रही यह फिल्म रिलीज से पहले ही सुर्खियों में है। वजह है फिल्म की दमदार स्टारकास्ट और उनकी फीस को लेकर सामने आई चौंकाने वाली जानकारी। खास बात यह है कि आमतौर पर सबसे ज्यादा फीस लेने वाले प्रभास ने इस फिल्म के लिए अपनी सैलरी में बड़ी कटौती की है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रभास ने ‘द राजा साब’ के लिए करीब 100 करोड़ रुपये फीस ली है। यह आंकड़ा सुनने में भले ही बड़ा लगे, लेकिन प्रभास आमतौर पर एक फिल्म के लिए 150 करोड़ रुपये तक चार्ज करते हैं। ऐसे में उन्होंने लगभग 50 करोड़ रुपये की कटौती की है। माना जा रहा है कि फिल्म के बजट और मेकर्स को सपोर्ट करने के लिए प्रभास ने यह फैसला लिया है। यही वजह है कि उनकी यह दरियादिली इंडस्ट्री में चर्चा का विषय बनी हुई है।
फिल्म में प्रभास के अलावा संजय दत्त भी अहम भूमिका निभाते नजर आएंगे। संजय दत्त का किरदार काफी पावरफुल बताया जा रहा है। रिपोर्ट्स के अनुसार, उन्होंने इस फिल्म के लिए 5 से 6 करोड़ रुपये की फीस ली है। वहीं फिल्म में अनुपम खेर भी नजर आएंगे, हालांकि उनके रोल को लेकर अभी सस्पेंस बना हुआ है। अनुपम खेर ने इस प्रोजेक्ट के लिए करीब 1 करोड़ रुपये चार्ज किए हैं।
‘द राजा साब’ में तीन लीड एक्ट्रेसेस नजर आएंगी, जो फिल्म को लेकर दर्शकों की एक्साइटमेंट और बढ़ा रही हैं। पहली हैं मालविका मोहनन, जो पहली बार प्रभास के साथ स्क्रीन शेयर करेंगी। उन्हें इस फिल्म के लिए करीब 2 करोड़ रुपये फीस मिली है। दूसरी एक्ट्रेस निधि अग्रवाल हैं, जिन्हें 1.2 से 1.5 करोड़ रुपये के बीच भुगतान किया गया है। वहीं तीसरी लीड एक्ट्रेस रिद्धि कुमार हैं, जिनका रोल खास बताया जा रहा है और उन्हें करीब 3 करोड़ रुपये फीस मिली है।
कॉमेडी का तड़का लगाने के लिए साउथ के दिग्गज कॉमेडियन ब्रह्मानंदम भी फिल्म का हिस्सा हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्हें 80 लाख रुपये फीस दी गई है। कुल मिलाकर, ‘द राजा साब’ न सिर्फ अपने बजट बल्कि स्टारकास्ट की फीस को लेकर भी खूब चर्चा में है। प्रभास की फीस कटौती और बड़ी स्टारकास्ट की मौजूदगी ने इस फिल्म को रिलीज से पहले ही एक मेगा इवेंट बना दिया है।






