
प्रभास की फिल्म द राजा साब बॉक्स ऑफिस प्रीडिक्शन (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
The Raja Saab Opening Day Collection: भारतीय सिनेमा के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में शुमार प्रभास एक बार फिर बड़े पर्दे पर धमाका करने के लिए तैयार हैं। उनकी अपकमिंग फिल्म ‘द राजा साब’ को लेकर दर्शकों में जबरदस्त एक्साइटमेंट देखने को मिल रहा है। मारुति के निर्देशन में बनी यह हॉरर-कॉमेडी फिल्म 9 जनवरी, शुक्रवार से दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है, जबकि इसके प्रीमियर गुरुवार रात से ही शुरू हो जाएंगे।
फिल्म की अनाउंसमेंट के बाद से ही ‘द राजा साब’ लगातार चर्चा में बनी हुई है। दमदार प्रमोशनल कंटेंट, प्रभास की पैन इंडिया फैन फॉलोइंग और यूनिक जॉनर के चलते ट्रेड एक्सपर्ट्स भी फिल्म से बड़ी उम्मीदें लगाए बैठे हैं। मेकर्स को पूरा भरोसा है कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई करेगी।
प्रमोशन के दौरान निर्माता टीजी विश्व प्रसाद ने खुलकर कहा कि ‘द राजा साब’ पहले ही दिन वर्ल्डवाइड 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर सकती है। उन्होंने यह भी बताया कि फिल्म के आखिरी 40 मिनट दर्शकों को एक अलग ही लेवल का सिनेमैटिक अनुभव देंगे, जो इसे बाकी फिल्मों से खास बनाएगा।
इस फिल्म को रिलीज के समय लगभग सिंगल रिलीज का फायदा भी मिल रहा है। तेलुगु सिनेमा की बड़ी फिल्में जैसे ‘जना नायकन’ और ‘परसक्ति’ के पोस्टपोन होने से ‘द राजा साब’ को ज्यादा स्क्रीन्स और शो मिलने की पूरी संभावना है। यही वजह है कि ओपनिंग डे पर शतक लगने की उम्मीद अब और मजबूत हो गई है।
अगर एडवांस बुकिंग की बात करें तो ‘द राजा साब’ पहले ही धमाल मचा चुकी है। नॉर्थ अमेरिका में फिल्म ने प्री-सेल्स के जरिए 10 लाख डॉलर से ज्यादा की कमाई कर ली है, जो एक स्ट्रॉन्ग ओवरसीज ओपनिंग का साफ संकेत देता है। पैन इंडिया रिलीज के साथ-साथ विदेशों में भी फिल्म के नए रिकॉर्ड बनाने की उम्मीद जताई जा रही है।
ये भी पढ़ें- The Raja Saab Star Cast: प्रभास ने घटाई फीस, 450 करोड़ की फिल्म में इन 6 सितारों की सैलरी आई सामने
स्टार कास्ट की बात करें तो ‘द राजा साब’ में प्रभास के साथ मालविका मोहनन, निधि अग्रवाल, रिद्धि कुमार, संजय दत्त और बोमन ईरानी जैसे दमदार कलाकार नजर आएंगे। फिल्म का म्यूजिक थमन ने कंपोज किया है, जो पहले ही दर्शकों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है। संक्रांति के मौके पर रिलीज हो रही यह फिल्म साल की सबसे बड़ी और चर्चित रिलीज में से एक मानी जा रही है।






